हत्या की योजना बनाते छह गिरफ्तार
हत्या की योजना बनाते छह गिरफ्तारमानगो के रियल स्टेट व्यवसायी की हत्या करना चाहते थे(मनमोहन 4, 5)फ्लैग- ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एक खेत में बना रहे थे योजना, आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा और गोली बरामद- अब्दुल मजीद की हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामदसंवाददाता, जमशेदपुरमानगो के एक रियल स्टेट व्यवसायी की हत्या […]
हत्या की योजना बनाते छह गिरफ्तारमानगो के रियल स्टेट व्यवसायी की हत्या करना चाहते थे(मनमोहन 4, 5)फ्लैग- ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित एक खेत में बना रहे थे योजना, आरोपियों के पास से तीन देसी कट्टा और गोली बरामद- अब्दुल मजीद की हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामदसंवाददाता, जमशेदपुरमानगो के एक रियल स्टेट व्यवसायी की हत्या की योजना बना रहे छह लोगों को पुलिस ने तीन देसी पिस्तौल और जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया. सभी आजादनगर थाना के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 7 स्थित जयराम मांझी के खेत में योजना बना रहे थे. इसकी जानकारी सिटी एसपी चंदन झा ने शनिवार को उलीडीह थाने में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी. सिटी एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मानगो थाना प्रभारी फुलन नाथ के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तारी की. पूछताछ के दौरान सभी ने बताया कि मानगो के रियल स्टेट कारोबारी से उनका विवाद चल रहा है. इस कारण हत्या की योजना बनायी जा रही थी. उक्त रियल स्टेट व्यवसायी का सदाब (गिरफ्तार आरोपियों में एक) के साथ पैसे का लेन-देन बाकी था. इसे लेकर दोनों में कई बार मारपीट हो चुकी है.रियल स्टेट में कई काम कर चुका है सदाबपुलिस सूत्रों के अनुसार सदाब हुसैन रियल स्टेट कारोबार में अपना पैर जमाना चाहता था. वह मानगो के एक रियल स्टेट कारोबारी के साथ मिल कर कई काम कर चुका है. पैसे का बंटवारा को लेकर दोनों के बीच अनबन हो गयी. दोनों के बीच झड़प भी हुआ. इसके बाद सदाब अलग काम करने लगा था.सदाब ने अब्दुल मजीद को मारी थी गोलीप्रेस कांफ्रेंस में सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार सदाब हुसैन ने ही 25 अक्तूबर को आजादनगर के ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर 17 के पास अपराधी अब्दुल मजीद की गोली मार कर हत्या की थी. अब्दुल मजीद की हत्या में प्रयुक्त हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है. सदाब ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उसने ही अब्दुल मजीद की गोली मार कर हत्या की है. सदाब ने पुलिस को बताया कि जेल में अब्दुल मजीद की उसके साथ मारपीट हुई थी. उस दौरान अब्दुल मजीद ने सदाब को जेल से बाहर आने के बाद जान से मारने की धमकी दी थी. मजीद ने सदाब के घर पर फायरिंग भी की थी. इसे लेकर दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. अब्दुल की हत्या करने के लिए सदाब उसकी रेकी करने लगा था. आजादनगर के ओल्ड पुरुलिया रोड के पास अब्दुल को अकेला पाकर उसे गोली मार दी. अब्दुल मजीद को गोली मारने वाले दो अन्य अपराधी अफसर और वसीम बच्चा को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.गिरफ्तार आरोपीशोएब उर्फ शिबू (आजादनगर थाना)मो. सद्दाब हुसैन (कपाली थाना)राजू खान उर्फ पेटला (ओल्ड पुरुलिया रोड, आजादनगर थाना)मो. अकरम उर्फ छोटू (उलीडीह थाना)मो. समीन अंसारी (कपाली थाना)मो. इरशाद (कपाली थाना)बरामद सामान- 7.65 बोर का एक देसी कट्टा- 3.15 बोर का दो देसी कट्टा- छह जिंदा गोली मैगजीन में भरा हुआ- दो मोटरसाइकिल- छह मोबाइल फोनछापेमारी में शामिल पदाधिकारीफूलन नाथ- मानगो थाना प्रभारीअंजनी कुमार- आजादनगर थाना प्रभारीकमलेश पासवान- उलीडीह थाना प्रभारी व थाना के बल