20 किलो का पाइप बम मिला
चतरा: चतरा जिले के प्रतापपुर में लिपदा-नारायणपुर पथ से शनिवार को पुलिस ने 20 किलो का पाइप बम बरामद किया है. इससे पहले चतरा पुलिस ने शुक्रवार को आदित्यपुर (सरायकेला) से भाकपा माआेवादी के एरिया कमांडर लालू यादव का पकड़ा. वह कुंदा थाना क्षेत्र के गोरे गांव का निवासी है़ वह रिजनल कमांडर कुंदन जी […]
चतरा: चतरा जिले के प्रतापपुर में लिपदा-नारायणपुर पथ से शनिवार को पुलिस ने 20 किलो का पाइप बम बरामद किया है. इससे पहले चतरा पुलिस ने शुक्रवार को आदित्यपुर (सरायकेला) से भाकपा माआेवादी के एरिया कमांडर लालू यादव का पकड़ा. वह कुंदा थाना क्षेत्र के गोरे गांव का निवासी है़ वह रिजनल कमांडर कुंदन जी के दस्ता का एरिया कमांडर है़.
उसी की निशानदेही पर पुलिस ने बम बरामद किया. बम निरोधक दस्ता ने बम को निष्क्रिय कर दिया है. यह जानकारी एसपी एसके झा ने प्रेस कांफ्रेंस में दी़ उन्हाेंने बताया कि पंचायत चुनाव में पुलिस को नुकसान पहुंचाने की योजना थी. उसके पास से एक माउजर, दो कारतूस व दो मीटर तार बरामद हुए.
जीजा के घर रहता था लालू
एसपी ने बताया कि एएसपी अभियान अश्विनी मिश्रा के नेतृत्व में विशेष छापामारी दस्ता का गठन कर लालू की गिरफ्तारी की गयी़ उसने कई हत्या में शामिल होने की बात स्वीकारी है़ उन्होंने बताया कि खुफिया एजेंसी से सटीक सूचना मिली थी कि लालू अपने जीजा संतोष यादव के घर रह रहा है़