मॉडल ने किया रैंप वॉक

मॉडल ने किया रैंप वॉक 147 मॉडल ने दिया ऑडिशन फोटो सुनील जी लाइफ रिपोर्टर एक दिसंबर को होनेवाले द हाइवे फैशन शो के लिए रविवार को 147 मॉडलों ने ऑडिशन दिया़ इनमें 20 मॉडलों का चयन किया गया़ शो में चयनित मॉडल में 13 युवती और सात युवक हैं़ होटल ट्राइडेंट इन में आयोजित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 6:07 PM

मॉडल ने किया रैंप वॉक 147 मॉडल ने दिया ऑडिशन फोटो सुनील जी लाइफ रिपोर्टर एक दिसंबर को होनेवाले द हाइवे फैशन शो के लिए रविवार को 147 मॉडलों ने ऑडिशन दिया़ इनमें 20 मॉडलों का चयन किया गया़ शो में चयनित मॉडल में 13 युवती और सात युवक हैं़ होटल ट्राइडेंट इन में आयोजित ऑडिशन में रांची के अलावा अन्य शहरों के मॉडलों के आत्मविश्वास, वॉक, लुकिंग व वोकल राउंड के आधार पर चयन किया गया़ मॉडलों का चयन रांची वीमेंस कॉलेज के फैशन डिजाइनिंग की विभागाध्यक्ष रत्ना सिंह, हर्षिता सिन्हा, डेजी सिन्हा, साबीर हुसैन, आरती मिश्रा ने किया़ आयोजनकर्ता जिम्मी ने बताया कि फैशन शो हाइवे थीम पर बेस्ड है़ फैशन शो में दिल्ली, मुंबई और कोलकाता के भी छह मॉडल्स शामिल होंगे़ चयनित मॉडल के बीच 24-29 नवंबर तक ग्रुमिंग क्लास होगी़ स्पेशल रैंप वॉक, पर्सनालिटी डेवलपमेंट, हेयर स्टाइल, ब्यूटी टिप्स के अलावा ट्रैकिंग और रॉक क्लाइबिंग की भी ट्रेनिंग दी जायेगी़ शो में चयनित बेस्ट डिजाइनर और बेस्ट मॉडल को राष्ट्रीय स्तर पर पर होने वाले मिस्टर और मिस इंडिया नॉर्थ के लिए डायरेक्ट इंट्री दी जायेगी़ साथ ही डिजाइनर ड्रेस को ऑनलाइन डील- पिटारा डॉट कॉम में सेल करने का मौका भी दिया जायेगा़

Next Article

Exit mobile version