शिवाशीष कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का उदघाटन

शिवाशीष कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का उदघाटनआवश्यकतसवीर अमित देंगेरांची. ईस्टर्न मॉल में रविवार को शिवाशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नये कार्यालय का उदघाटन हुआ. सांसद रामटहल चौधरी ने फीता काटकर उदघाटन किया. इस अवसर पर खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, हुसैनाबाद के विधायक शिवचरण कुशवाहा, कंपनी के डायरेक्टर अंजय मेहता, रूबी मेहता, संजय सहित अन्य उपस्थित थे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:26 PM

शिवाशीष कंस्ट्रक्शन के कार्यालय का उदघाटनआवश्यकतसवीर अमित देंगेरांची. ईस्टर्न मॉल में रविवार को शिवाशीष कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के नये कार्यालय का उदघाटन हुआ. सांसद रामटहल चौधरी ने फीता काटकर उदघाटन किया. इस अवसर पर खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, हुसैनाबाद के विधायक शिवचरण कुशवाहा, कंपनी के डायरेक्टर अंजय मेहता, रूबी मेहता, संजय सहित अन्य उपस्थित थे. फिलहाल कंपनी द्वारा दो प्रोजेक्ट शुरू किये गये है. इनमें से एक शिव साई वाटिका मकचुंदटोली चुटिया में अौर दूसरा बेलबगान सामलौंग में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version