profilePicture

सुनियोजित था डोरंडा में 28 सितंबर की रात का दंगा

सुनियोजित था डोरंडा में 28 सितंबर की रात का दंगा पुलिस को जांच के दौरान मिली जानकारीरांची: डोरंडा के गौसनगर में 28 सितंबर की रात फायरिंग के बाद जो दंगा हुआ था, वह पूर्व नियोजित था. यह जानकारी पुलिस को अनुसंधान के दौरान मिली है. पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना की रात गौसनगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:26 PM

सुनियोजित था डोरंडा में 28 सितंबर की रात का दंगा पुलिस को जांच के दौरान मिली जानकारीरांची: डोरंडा के गौसनगर में 28 सितंबर की रात फायरिंग के बाद जो दंगा हुआ था, वह पूर्व नियोजित था. यह जानकारी पुलिस को अनुसंधान के दौरान मिली है. पुलिस को जानकारी मिली है कि घटना की रात गौसनगर में पहले से कुछ लड़के बैठे थे. उनके पास हथियार भी थे. उनकी ओर से ईंट-पत्थर एकत्र रखे गये थे. हथियार के साथ मौजूद युवकों ने अचानक दंगा भड़काने के उद्देश्य से फायरिंग शुरू की. फायरिंग की वजह से ही दंगा भड़का. सूचना मिलने पर जब पुलिस वहां पहुंची, तब फायरिंग करनेवालों ने धार्मिक नारा लगाते हुए पथराव शुरू किया. इसी वजह से दंगा और भड़क गया. समझाने पर पुलिस पर भी पथराव शुरू किया गया. पुलिस को अनुसंधान के दौरान यह भी जानकारी मिली है कि फायरिंग करनेवाले युवक डोरंडा में किसी जमीन विवाद के मसले को सुलझाने के लिए जुटे थे, लेकिन किस जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की घटना घटी थी और घटना में शामिल लोग कौन थे. पुलिस इसके बारे में साक्ष्य एकत्र कर रही है. हालांकि अब तक के अनुसंधान में पुलिस को इस बिंदु पर कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले हैं, जिससे स्पष्ट हो सके कि 28 सितंबर की रात की घटना 25 सितंबर की रात की घटना का ही परिणाम था. पुलिस 28 सितंबर की घटना के पीछे जमीन कारोबार से जुड़े अपराधियों की संलिप्तता पर जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि 25 सितंबर की रात डोरंडा के एक धार्मिक स्थल के पास प्रतिबंधित मांस मिलने को लेकर दो पक्षों में तनाव हुआ था. इस घटना के बाद कुछ लोगों ने 28 सितंबर की रात गौसनगर में फायरिंग की थी, जिससे माहौल बिगड़ गया था. घटना के बाद पुलिस ने दूसरे दिन मजिस्ट्रेट के बयान पर 47 के अलावा अन्य अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कार्रवाई की. कुछ लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई भी हुई. कार्रवाई के बाद माहौल धीरे-धीरे शांत हुआ. वर्जन पुलिस को प्रथम दृष्टया जांच में जो जानकारी मिली है, उससे ऐसा लगता है कि घटना पहले से सुनियोजित थी. घटना से संबंधित अन्य बिंदुओं पर पुलिस को जो जानकारी मिली है. उसमें गहराई से जांच चल रही है. प्रशांत आनंद, एएसपी हटिया \\\\B

Next Article

Exit mobile version