संकल्प शक्ति से ही दुर्घटना कम होगी : एनके झा

संकल्प शक्ति से ही दुर्घटना कम होगी : एनके झाफोटो : सुनील – इस्पात उद्योग में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न संवाददाता, रांची संकल्प शक्ति से ही हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं. कभी-कभी लोग लापरवाही के कारण सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इससे दुर्घटना होने पर अधिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:26 PM

संकल्प शक्ति से ही दुर्घटना कम होगी : एनके झाफोटो : सुनील – इस्पात उद्योग में सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार संपन्न संवाददाता, रांची संकल्प शक्ति से ही हम दुर्घटनाओं को कम कर सकते हैं. कभी-कभी लोग लापरवाही के कारण सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल नहीं करते हैं. इससे दुर्घटना होने पर अधिक क्षति होती है. उक्त बातें एनके झा (निवर्तमान सीइओ, आइएसपी) ने रविवार को सेल में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार ऑन सेफ्टी, हेल्थ इन इंडस्ट्री विषय पर आयोजित सेमिनार के दूसरे दिन कही. उन्होंने इसके लिए अमेरिका के पूर्व विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल के संस्मरणों का उदाहरण दिया. कहा कि एक बार कमांडर के रूप में उन्होंने अपने दस्ते को दो बार पैराशूट जांच करने को कहा. तीसरी बार जब उन्होंने खुद जांच की, तो पाया कि एक पैराशूट नहीं खुला. इसका कारण था मानसिक धारणा. दस्ते के साथियों को लगा कि सभी पैराशूट खुल जायेंगे. इसलिए अच्छी तरह से जांच नहीं की गयी. सेमिनार में 18 तकनीकी लेख प्रस्तुत किये गये. सेमिनार में एमआर पांडा (कार्यपालक निदेशक एचआरडी), डॉ बीके झा (कार्यपालक निदेशक आरडीसीआइएस), नीरज माथुर (कार्यपालक निदेशक, सेट) तथा बीबी मिश्र (कार्यपालक निदेशक, सेल सुरक्षा संगठन) ने भी संबोधित किया. विराज क्लीन सी ने लगाया स्टॉल सेमिनार में विराज क्लीन सी इंटरप्राइजेज द्वारा लगाया गया स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. स्टॉल में आग पर काबू पाने के लिए विभिन्न तरह के उपकरणों को प्रदर्शित किया गया. इसमें पीठ पर बांध कर, मोटरसाइकिल में बांध कर ले जानेवाले अग्निशमन उपकरण की जानकारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version