चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार

रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एलआइजी क्वार्टर नंबर-259 निवासी व हाउसिंग बोर्ड के एकाउंटेंट चंद्रदेव मंडल घर हुई चोरी के चार दिन बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया व चोरी हुए सामान बरामद कर लिये. गिरफ्तार अपराधियों में हिंदपीढ़ी के लाह फैक्टरी निवासी मो जसीम उर्फ पगला, हरमू निवासी मो आसिक उर्फ कारू, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2013 7:04 AM

रांची: हरमू हाउसिंग कॉलोनी के एलआइजी क्वार्टर नंबर-259 निवासी व हाउसिंग बोर्ड के एकाउंटेंट चंद्रदेव मंडल घर हुई चोरी के चार दिन बाद पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया व चोरी हुए सामान बरामद कर लिये.

गिरफ्तार अपराधियों में हिंदपीढ़ी के लाह फैक्टरी निवासी मो जसीम उर्फ पगला, हरमू निवासी मो आसिक उर्फ कारू, अरगोड़ा बस्ती निवासी मो सिराज खान उर्फ शेरा शामिल है. पुलिस ने जेवर खरीदनेवाले हरमू के विद्यानगर निवासी व्यवसायी दीपक कुमार को भी गिरफ्तार किया है. सिटी एसपी मनोज रतन ने सभी से अरगोड़ा थाना में पूछताछ की.

सिटी एसी व अरगोड़ा थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के सारे सामान बरामद किये गये. छह नवंबर की रात चंद्रदेव मंडल के घर ताला तोड़ कर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया था. घर के लोग छठ करने बाहर गये थे. उसी दौरान 10 मोबाइल, सोना चांदी के गहने, छह चांदी के सिक्के, पैनासोनिक वीडियो कैमरा चोरी हुई थी. बताया जाता है कि बंटवारा को लेकर अपराधियों में विवाद हुआ था और उसका लाभ पुलिस को मिला. पहले मो सिराज को गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर दो अपराधी और खरीदार को गिरफ्तार किया गया.

Next Article

Exit mobile version