पहाड़ी मंदिर में झंडे का फाउंडेशन कार्य शुरू

पहाड़ी मंदिर में झंडे का फाउंडेशन कार्य शुरूतसवीर सिटी मे है-झंडा लगाने पर 90-95 लाख रुपये की लागत आयेगी-विष्णु अग्रवाल ने मंदिर का मुआयना कियावरीय संवाददाता रांचीपहाड़ी मंदिर में विश्व का सबसे ऊंचा झंडा लहरायेगा. झंडे का फाउंडेशन कार्य शुरू हो चुका है. 15 दिसंबर तक झंडा का काम पूरा कर लिया जायेगा. 27 दिसंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:42 PM

पहाड़ी मंदिर में झंडे का फाउंडेशन कार्य शुरूतसवीर सिटी मे है-झंडा लगाने पर 90-95 लाख रुपये की लागत आयेगी-विष्णु अग्रवाल ने मंदिर का मुआयना कियावरीय संवाददाता रांचीपहाड़ी मंदिर में विश्व का सबसे ऊंचा झंडा लहरायेगा. झंडे का फाउंडेशन कार्य शुरू हो चुका है. 15 दिसंबर तक झंडा का काम पूरा कर लिया जायेगा. 27 दिसंबर को संभवत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा झंडोत्तोलन भी किया जायेगा. झंडा लगाने का खर्च लगभग 90 से 95 लाख रुपये आयेगा. यह राशि आदर्श हाइट ग्रुप के आेनर व झालदा के उद्योगपति विष्णु अग्रवाल द्वारा दी जा रही है. बताया गया कि मंदिर निर्माण में 50 हजार बोरी सीमेंट की आवश्यकता है. अब तक दानदाता 20 हजार बोरी सीमेंट दे चुके हैं. सुबह करीब 8.30 बजे विष्णु अग्रवाल पहाड़ी मंदिर पहुंचे वहां उन्होंने पूजा अर्चना की. इसके बाद पूरे मंदिर परिसर का मुआयना किया. मंदिर निर्माण का कार्य जन सहयोग के माध्यम से ही हो रहा है. कई भक्तों द्वारा सीमेंट, बालू, छड़ व नगद दान स्वरूप दे रहे हैं. निर्माण सामाग्री देने वालों की होड़ मची हुई है. एसडीओ अमित कुमार ने बताया कि मंदिर निर्माण में कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छानुसार दान दे सकता है. समिति के कई सदस्यों द्वारा सीमेंट देने की घोषणा भी की जा चुकी है.सहयोग की अपील:पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों ने शहरवासियों से अपील की है कि पहाड़ी मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें जनसहयोग जरूरी है. आगे बढ़कर इस पावन कार्य में अपनी सहभागिता जरूर दें.

Next Article

Exit mobile version