17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी में नहीं मिला संदग्धि शूटर, तलाश जारी

छापेमारी में नहीं मिला संदिग्ध शूटर, तलाश जारी रांची: जमीन कारोबारी वंशी हत्याकांड में पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात से रविवार की सुबह तक संदिग्ध शूटर की तलाश में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. छापेमारी में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया, लेकिन उनके खिलाफ कोई […]

छापेमारी में नहीं मिला संदिग्ध शूटर, तलाश जारी रांची: जमीन कारोबारी वंशी हत्याकांड में पुलिस की टीम ने शनिवार की देर रात से रविवार की सुबह तक संदिग्ध शूटर की तलाश में छापेमारी की, लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली. छापेमारी में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया, लेकिन उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिले. उल्लेखनीय है कि मुहर्रम टोली निवासी वंशी उरांव की गोली मार कर रांची नर्सिंग होम के समीप 17 नवंबर को हत्या कर दी गयी थी. घटना के बाद यह बात सामने आयी थी कि हत्या में बाइक सवार दो शूटर शामिल रहे थे. आरंभिक जांच में हत्या की वजह जमीन विवाद बतायी गयी थी. हत्याकांड के पीछे अब तक कई लोगों के नाम सामने आ चुके हैं. उनमें से कुछ लोगों से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. शूटरों के नहीं मिलने से पुलिस के पास भी किसी की संलिप्तता से संबंधित ठोस साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें