ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग हाई स्कूल टीचर परीक्षा में होंगे स्नातक स्तरीय प्रश्न रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में कैरियर प्लस के निदेशक वी श्याम कुमार तथा सचदेवा क्लासेज के राजीव रंजन ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. हाई स्कूल टीचर की परीक्षा की तैयारी के विषय पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:42 PM

ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग हाई स्कूल टीचर परीक्षा में होंगे स्नातक स्तरीय प्रश्न रांची : रविवार को प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन कैरियर काउंसलिंग में कैरियर प्लस के निदेशक वी श्याम कुमार तथा सचदेवा क्लासेज के राजीव रंजन ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. हाई स्कूल टीचर की परीक्षा की तैयारी के विषय पर वी श्याम कुमार ने बताया कि इसके प्रथम पत्र में सामान्य ज्ञान व टीचिंग ऐप्टीट्यूड से प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरे पत्र में स्नातक के विषय से प्रश्न रहेंगे. इसलिए तैयारी करते समय तीन वर्षो के दौरान पढ़े गये अध्यायों पर पूरी पकड़ बनायें. नेट-जेआरएफ की 27 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा के अंतिम दौर में प्रथम पत्र हेतु अपने अभ्यासों को अंतिम रूप देने का प्रयास करें. द्वितीय और तृतीय पत्र के लिए बेसिक चीजों का पुन: अध्ययन कर पुराने वर्षो के प्रश्न पत्र हल करने का प्रयास करें. राजीव रंजन ने बताया कि आइबीपीएस लिखित परीक्षा उतीर्ण करने वाले विद्यार्थियों के लिए साक्षात्कार दिसंबर में प्रारंभ होगा़ साक्षात्कार की तैयारी में कुछ मुख्य बातों का ध्यान रखना महत्वपूर्ण है. बायोडाटा में शामिल सभी प्रकार की जानकारी, अपने शौक, स्थानीयता, जिस राज्य से संबंध रखते हैं उसके बारे में मूलभूत रखें. आर्थिक जगत और बैंकिंग टर्मिनोलॉजी जैसे शेयर बाजार, मुद्रा स्फीति, बजट, रेपो रेट आदि पर अपनी अच्छी जानकारी रखें. सामान्य ज्ञान के लिए छह माह के अंदर घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा तैयार करें. ध्यान रखें कि साक्षात्कार में एक पूरे व्यक्तित्व की जांच की जाती है.

Next Article

Exit mobile version