profilePicture

छात्रों का अनशन चौथे दिन भी जारी, तीन की हालत बिगड़ी

छात्राें का अनशन चौथे दिन भी जारी, तीन की हालत बिगड़ीतसवीर सिटी मे है-हालात की जानकारी लेने पहुंचे कई विधायक-जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर बैठे हैं अनशन परवरीय संवाददाता रांचीपांचवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का राजभवन के समक्ष चौथे दिन भी अनशन जारी रहा़ रविवार को अनशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 8:58 PM

छात्राें का अनशन चौथे दिन भी जारी, तीन की हालत बिगड़ीतसवीर सिटी मे है-हालात की जानकारी लेने पहुंचे कई विधायक-जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर बैठे हैं अनशन परवरीय संवाददाता रांचीपांचवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर छात्रों का राजभवन के समक्ष चौथे दिन भी अनशन जारी रहा़ रविवार को अनशन पर बैठे तीन छात्रों विवेकानंद तिवारी, इमाम शफी व उपेंद्र की हालत बिगड़ गयी. ठंड की वजह से इनकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. इधर, छात्रों के आंदोलन को विपक्षी दलों का समर्थन भी मिल रहा है. जेवीएम छात्र मोरचा के सदस्य भी उनके समर्थन में उतर गये हैं. अनशन पर बैठे छात्रों का कहना है कि पांचवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षा परिणाम में जेपीएससी द्वारा मनमाने तरीके से 2085 में से 618 छात्रों के रिजल्ट को रिजेक्ट कर दिया गया. जबकि, अन्य राज्यों में लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में रिजेक्शन नहीं किया जाता. देर शाम कई विधायक अनशन पर बैठे छात्रों के पास पहुंचे़ नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि मेधावी छात्रों को दरकिनार किया जा रहा है. मौके पर सिल्ली विधायक अमित महतो व गोमिया विधायक योगेंद्र महतो भी पहुंचे.क्या है मांगे:-जेपीएससी द्वारा रिजेक्ट 618 छात्रों के प्राप्तांक को मेधा सूची में शामिल कर पुन: संशोधित परिणाम जारी किया जाये.-साक्षात्कार पर तत्काल रोक लगायी जाये एवं परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश से करायी जाये.बैठक कलरांची: झारखंड ग्रामीण छात्र संघ के सदस्यों ने 24 नवंबर को बिहार क्लब में बैठक बुलायी है. बैठक दिन के एक बजे होगी. इसमें झारखंड छात्र संघ, आदिवासी छात्र संघ, मूलवासी सदान छात्र संघ समेत कई छात्र संगठन शामिल होंगे. बैठक में इन संगठनों द्वारा आंदोलन की रणनीति तय की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version