profilePicture

चर्च कोर्ट ने जयंत अग्रवाल को पद से हटाया

चर्च कोर्ट ने जयंत अग्रवाल को पद से हटाया- छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी सह संत पाॅल कॉलेज के सचिव के संदर्भ में निर्देशसंवाददाता, रांचीसीएनआई के छोटानागपुर डायसिस न्यायालय ने छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी (सीडीइएस) सह संत पॉल कॉलेज के सचिव जयंत अग्रवाल को शिकायतवाद संख्या 1/ 2015 का फैसला आने तक अस्थायी रूप से पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:14 PM

चर्च कोर्ट ने जयंत अग्रवाल को पद से हटाया- छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी सह संत पाॅल कॉलेज के सचिव के संदर्भ में निर्देशसंवाददाता, रांचीसीएनआई के छोटानागपुर डायसिस न्यायालय ने छोटानागपुर डायसिस एजुकेशन सोसाइटी (सीडीइएस) सह संत पॉल कॉलेज के सचिव जयंत अग्रवाल को शिकायतवाद संख्या 1/ 2015 का फैसला आने तक अस्थायी रूप से पद से हटाने का अंतरिम आदेश जारी किया है़ आदेश में कहा गया है कि मामले की निष्पक्ष जांच व निष्पादन के लिए उन्हें अस्थायी रूप से पद से हटाया जाता है़ 16 नवंबर को जारी आदेश में चर्च के संबद्ध पदाधिकारियों से सीडीइएस व संत पाॅल कॉलेज को सुचारु रूप से चलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है़ जयंत अग्रवाल वर्ष 2010 से संत पॉल काॅलेज के सचिव और 2013 से सीडीइएस के सचिव के पद पर कार्यरत है़ं उन पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है़ वह आदेश जारी होने के 30 दिनों में इस निर्णय के खिलाफ उच्च अदालत में अपील कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version