15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतगुर नानक परगटया मट्टिी धुंध जग चानन होआ…

सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ…प्रभातफेरी का समापन वरीय संवाददाता, रांची प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को गुरुनानक सत्संग सभा व गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग के तत्वावधान में विभिन्न इलाकों से प्रभातफेरी निकाली गयी. कृष्णा नगर काॅलोनी, रातू रोड से भी सुबह 5.15 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. फेरी गुरु द्वारा साहिब से […]

सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ…प्रभातफेरी का समापन वरीय संवाददाता, रांची प्रकाश पर्व के अवसर पर रविवार को गुरुनानक सत्संग सभा व गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग के तत्वावधान में विभिन्न इलाकों से प्रभातफेरी निकाली गयी. कृष्णा नगर काॅलोनी, रातू रोड से भी सुबह 5.15 बजे प्रभातफेरी निकाली गयी. फेरी गुरु द्वारा साहिब से आरंभ होकर मेट्रो गली, रातू रोड होते हुए प्यादा टोली पहुंची. यहां उसका मिलाप पिस्का मोड़ व मेन रोड गुरु द्वारा की फेरियों से हुआ. इसके बाद अपर बाजार में तीनों प्रभातफेरी का मिलन हुआ. यहां स्टेशन रोड गुरुद्वारा की फेरी भी मिली. यहां से सभी फेरी एक साथ शास्त्री मार्केट, सर्जना चौक, डेली मार्केट होते हुए गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, मेन रोड पहुंची. यहां सभी लोगों ने एक साथ बोले सो निहाल सत श्री अकाल का जयकारा लगाया. प्रभातफेरी में शामिल श्रद्धालुओं ने सतगुर नानक परगटया मिट्टी धुंध जग चानन होआ… व कल तारण गुरनानक आया…जैसे अनेक शबद गायन कर साध संगत को भक्ति में डुबो दिया. साध संगत की अोर से जगह-जगह पुष्प वर्षा की गयी अौर आतिशबाजी एवं प्रसाद वितरण कर इसका स्वागत किया. सुशीला मार्केट, कुंज लाल दुकानदार समिति, शास्त्री मार्केट एसोसिएशन तथा अन्य संगठनों ने बढ़-चढ़ कर फेरी का स्वागत किया. भुपिंदर सिंह निशान साहिब लेकर फेरी के आगे चल रहे थे. फेरी में सुदर दास मिढ़ा, राम कृष्ण मिढ़ा, मोहन काठपाल, अर्जुन दास मिढा,रमेश पपनेजा, इंदर मिढा, जीवन मिढा, हरविंदर सिंह मिढा, अमर मदान,अशोक गेरा, प्रताप तलेजा, कमल मुंजाल,मनीष गिरधर, अनूप गिरधर,बसंत काठपाल. लक्ष्मण सरदाना, अशोक मुंजाल, विकी कटारिया, दिनेश भंडुला,गौरव मिढा, पवन खत्री, सूरज झंडई, लक्ष्मण अरोड़ा,जीतु काठपाल, पाली मुंजाल, आशु मिढा, नवीन मिढा, रमेश गिरधर, हरीश तेहरी, गीता कटारिया,बबली दुआ, बीबी प्रीतम कौर, बबली मिढा,बेबी मुंजाल समेत अन्य साध संगत शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें