देवकमल अस्पताल के बर्न यूनिट का उदघाटन

देवकमल अस्पताल के बर्न यूनिट का उदघाटन संवाददाता, रांचीदेवकमल अस्पताल में रविवार को आठ बेड के बर्न यूनिट का उदघाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया. उन्होंने देवकमल अस्पताल द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे सेवा की प्रशंसा की. उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण भी किया. अस्पताल के सीइओ डॉ अनंत सिन्हा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:30 PM

देवकमल अस्पताल के बर्न यूनिट का उदघाटन संवाददाता, रांचीदेवकमल अस्पताल में रविवार को आठ बेड के बर्न यूनिट का उदघाटन केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने किया. उन्होंने देवकमल अस्पताल द्वारा मरीजों को उपलब्ध कराये जा रहे सेवा की प्रशंसा की. उन्होंने अस्पताल परिसर का भ्रमण भी किया. अस्पताल के सीइओ डॉ अनंत सिन्हा ने बताया कि बर्न यूनिट को पूरी तरह अलग बनाया गया है. सभी कमरे में अलग-अलग एसी लगाया गया है. मरीजों को संक्रमण की संभावना नहीं हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है. मरीज के परिजनों को मिलते समय गाउन, कैप एवं मॉस्क दिया जायेगा. उदघाटन के मौके पर हटिया विधायक नवीन जायसवाल, कांके विधायक डॉ जीतू चरण राम, चेंबर अध्यक्ष पवन शर्मा एवं डॉ अजय कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version