150 लोगों की आंखों की जांच हुई…ओके
150 लोगों की आंखों की जांच हुई…ओकेफोटो– 1 जांच करते चिकित्सकसिल्ली. लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट तथा सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिल्ली धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर रिम्स के डाॅ राहुल प्रसाद ने 150 लोगों की जांच की. 60 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण […]
150 लोगों की आंखों की जांच हुई…ओकेफोटो– 1 जांच करते चिकित्सकसिल्ली. लायंस क्लब ऑफ रांची ईस्ट तथा सेवा भारती के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सिल्ली धर्मशाला में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर रिम्स के डाॅ राहुल प्रसाद ने 150 लोगों की जांच की. 60 लोगों में मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये. मोतियाबिंद से पीड़ित लोगों की आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन 23 नवंबर को रांची के निरामया अस्पताल में होगा. शिविर को सफल बनाने में प्रवीण अग्रवाल, कुंज बिहारी अग्रवाल, भरत सिंह, दिलीप दे, राहुल व प्रवीण गुप्ता ने सहयोग किया.