ओरमांझी में प्रचार तेज प्रत्याशियों झोंकी ताकत…ओके

ओरमांझी में प्रचार तेज प्रत्याशियों झोंकी ताकत…ओके फोटो है. चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते प्रो आदित्य प्रसाद.-चुनाव प्रचार करते मुखिया प्रत्याशी सोमरा उरांव के साथ समर्थक .ओरमांझी. रविवार को जिप सदस्य प्रत्याशी रेहाना खातून ने चुटूपालू क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया. साथ ही पिस्का चौक में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. वहीं ओरमांझी पश्चिमी जिप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:30 PM

ओरमांझी में प्रचार तेज प्रत्याशियों झोंकी ताकत…ओके फोटो है. चुनाव कार्यालय का उदघाटन करते प्रो आदित्य प्रसाद.-चुनाव प्रचार करते मुखिया प्रत्याशी सोमरा उरांव के साथ समर्थक .ओरमांझी. रविवार को जिप सदस्य प्रत्याशी रेहाना खातून ने चुटूपालू क्षेत्र में प्रचार अभियान चलाया. साथ ही पिस्का चौक में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. वहीं ओरमांझी पश्चिमी जिप सदस्य प्रत्याशी चंपा देवी ने कुच्चू, बरवे व गगारी पंचायत में प्रचार अभियान चलाया.ओरमांझी पूर्वी जिप सदस्य प्रत्याशी शीला देवी ने चकला, बारीडीह, पांचा व आरीडी पंचायत में प्रचार अभियान चलाया. इधर, करमा पंचायत के मुखिया प्रत्याशी सोमरा उरांव ने हुटुप, करमा व रूक्का गांवों में जनसंपर्क किया. इचादाग पंचायत के मुखिया प्रत्याशी रामधन बेदिया ने पिस्का, जिदु व पंडराटोली का दौरा कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. वहीं कुच्चू पंचायत की मुखिया प्रत्याशी रतन देवी ने कामता ,कुच्चू व जिराबार में प्रचार-प्रसार किया. बरवे पंचायत की मुखिया प्रत्याशी सुनिता देवी ने हरचंडा,डहू, बरवे व बसाती गांव में जनसंपर्क किया.

Next Article

Exit mobile version