कांके में हुआ 75 फीसदी हुआ मतदान…ओके

कांके में हुआ 75 फीसदी हुआ मतदान…ओके-मारपीट के साथ हुई बोगस वोटिंगकांके. प्रखंड में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगभग 75 फीसदी वोटिंग हुई. कई जगहों पर हल्की झड़प तथा मारपीट हुई. पुलिस बलों की कमी के कारण खुल कर बोगस वोटिंग हुई. कई प्रत्याशियों को पतराटोली के मतदान केंद्र पर जाने से दूसरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2015 9:46 PM

कांके में हुआ 75 फीसदी हुआ मतदान…ओके-मारपीट के साथ हुई बोगस वोटिंगकांके. प्रखंड में रविवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लगभग 75 फीसदी वोटिंग हुई. कई जगहों पर हल्की झड़प तथा मारपीट हुई. पुलिस बलों की कमी के कारण खुल कर बोगस वोटिंग हुई. कई प्रत्याशियों को पतराटोली के मतदान केंद्र पर जाने से दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों ने रोका. इसको लेकर वहां तनाव का माहौल बन गया. बूथ संख्या 231 से 237 तक में एक जिप प्रत्याशी के समर्थक बोगस मतदान करते देखे गये. वहां किसी भी बूथ में जवानों की तैनाती नहीं थी. सूचना मिलने पर पहुंचे एक जिप प्रत्याशी के साथ धक्का–मुक्की भी हुई. वहीं घटना की जानकारी पाकर इंस्पेक्टर मधुसूदन सिंह वहां पहुंचे और हंगामा कर रहे समर्थकों को हटाया. सुरक्षाबलों की दिखी कमी : चुनाव संपन्न कराने के लिए समय से पर्याप्त सुरक्षाबल नहीं भेजे गये. रविवार को देर से आने के कारण जवान कई बूथों पर नहीं जा सके. 409 बूथों के लिए मात्र 96 पर सुरक्षा बल मुहैया कराये गये थे. इधर, एसपीजी स्कूल के चूड़ी टोला के बूथ संख्या-222 पर महिला पोलिंग एजेंट व मुखिया प्रत्याशी के समर्थक के बीच मारपीट हुई. इस वजह से मतदान कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ. अरसंडे, पतराटोली, सेमरटोली व टंगराटोली के कई बूथों पर समर्थक एक–दूसरे पर बोगस वोटिंग का आरोप लगाते रहे. कांके प्रखंड मुख्यालय से पूरे चुनाव की निगरानी कर रहे बीडीओ गौतम प्रसाद साहू और सीओ अनवर हुसैन को लगातार फोन पर शिकायतें मिलती रही. उन्होंने आवश्यकता के अनुसार पदाधिकारियों और अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेज कर मामले को शांत कराया.बाढ़ू में प्रभावित हुआ मतदान : बाढ़ू पंचायत में पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों की संख्या को लेकर भ्रम के कारण लगभग एक घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ. बाद में चंद्रेश्वर प्रसाद सिंह ने मौके पर जाकर मतदाताओं के भ्रम को दूर किया. इसके बाद मतदान प्रारंभ हुआ. इधर, गढ़, हुसीर और होचर गांव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. कहीं कोई तनाव नहीं दिखा.कांके 17, कांके 18, कांके 19 और कांके 20 में कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.

Next Article

Exit mobile version