भारतीय युवक संघ का पूजा सहायतार्थ ड्रॉ निकाला गया
भारतीय युवक संघ का पूजा सहायतार्थ ड्राॅ निकाला गया रांची : भारतीय युवक संघ का पूजा सहायतार्थ ड्राॅ रविवार को निकाला गया . अतिथि के रूप में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय , चेंबर सदस्य पवन शर्मा संघ के संरक्षक निर्मल जालान व बसंत शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार भगत, सचिव निर्मल मोदी, संयुक्त सचिव प्रकाश ढेलिया […]
भारतीय युवक संघ का पूजा सहायतार्थ ड्राॅ निकाला गया रांची : भारतीय युवक संघ का पूजा सहायतार्थ ड्राॅ रविवार को निकाला गया . अतिथि के रूप में उप महापौर संजीव विजयवर्गीय , चेंबर सदस्य पवन शर्मा संघ के संरक्षक निर्मल जालान व बसंत शर्मा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार भगत, सचिव निर्मल मोदी, संयुक्त सचिव प्रकाश ढेलिया सहित अन्य उपस्थित थे. ड्राॅ में 41532 बंपर, 44702 पहला, 29089 दूसरा , 28348 तीसरा,41703 चौथा, 15313 पांचवा, 33103 छठां , 49895 सातवां ,16145 आठवां ,44138 नौवां व 25365 दसवां नंबर रहा. इनके अलावा बंपर पुरस्कार के अंतिम तीन अंक वाले 532 को सांत्वना पुरूस्कार दिया जायेगा.