तीसरे चरण में आठ पंचायत समिति सदस्य नर्विरिोध चुने गये
तीसरे चरण में आठ पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गयेरांची . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में रांची जिला के चार प्रखंडों खलारी, बुढ़मू, चान्हो व मांडर में चुनाव होना है. इन प्रखंडों से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आठ उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. निर्विरोध चुने गये उम्मीदवारों में लक्ष्मी उरांव(चान्हो), रीना […]
तीसरे चरण में आठ पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गयेरांची . त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण में रांची जिला के चार प्रखंडों खलारी, बुढ़मू, चान्हो व मांडर में चुनाव होना है. इन प्रखंडों से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए आठ उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये. निर्विरोध चुने गये उम्मीदवारों में लक्ष्मी उरांव(चान्हो), रीना उराईन(मांडर), सेरोफिन मिंज(मांडर), मेरी कुजूर(मांडर), सुमन देवी(बुढ़मू), आनंद गंझू(बुढ़मू), अनिता तिग्गा(बुढ़मू) व सोनी तिग्गा(खलारी) शामिल हैं.