आकाश नेशनल टेलेंट हंट एक्जाम में भारी भीड़ (आवश्यक, वज्ञिापन, तसवीर ट्रैक पर है)
आकाश नेशनल टेलेंट हंट एक्जाम में भारी भीड़ (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की कोचिंग करानेवाली संस्था आकाश में मेधावी व योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आकाश टेलेंट हंट एक्जाम का आयोजन 22 नवंबर को किया गया. इस परीक्षा में काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल […]
आकाश नेशनल टेलेंट हंट एक्जाम में भारी भीड़ (आवश्यक, विज्ञापन, तसवीर ट्रैक पर है)रांची़ मेडिकल तथा इंजीनियरिंग की कोचिंग करानेवाली संस्था आकाश में मेधावी व योग्य छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर आकाश टेलेंट हंट एक्जाम का आयोजन 22 नवंबर को किया गया. इस परीक्षा में काफी संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए. आकाश का यह छठा प्रयास है. चार केंद्रों पर यह परीक्षा हुई, जिसमें एक हजार 552 विद्यार्थी शामिल हुए. इनमें से सफल छात्रों को आकाश इंस्टीट्यूट/आकाश आइआइटी-जेइइ/आकाश फाउंडेशन द्वारा निर्धारित योग्यता शर्त के अनुसार द्वि-वर्षीय क्लास रूम कोचिंग के लिए सौ प्रतिशत तक छात्रवृत्ति दी जायेगी. प्रत्येक स्ट्रीम से शीर्ष 150 छात्र 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति के लिए योग्य होंगे. छात्रवृत्ति की कुल राशि 10 करोड़ से अधिक है. इसके अतिरिक्त 40 लाख से अधिक नकद पुरस्कार भी है.