पंचायत चुनाव: 25 से जमा होंगी स्कूल बसें
पंचायत चुनाव: 25 से जमा होंगी स्कूल बसेंदूसरे चरण के लिए शहर के 28 स्कूलों से ली जायेंगी लगभग 300 बसेंवरीय संवाददाता रांचीपंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए शहर के 28 स्कूलों से बसें ली जायेंगी. 208 बड़ी व 15 छोटी बसें ली जायेंगी़ इस चरण में लगभग 300 बसों की आवश्यकता है. सभी […]
पंचायत चुनाव: 25 से जमा होंगी स्कूल बसेंदूसरे चरण के लिए शहर के 28 स्कूलों से ली जायेंगी लगभग 300 बसेंवरीय संवाददाता रांचीपंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए शहर के 28 स्कूलों से बसें ली जायेंगी. 208 बड़ी व 15 छोटी बसें ली जायेंगी़ इस चरण में लगभग 300 बसों की आवश्यकता है. सभी बसें 25 नवंबर से मोरहाबादी मैदान में जमा ली जायेंगी. शनिवार को क्लास खत्म होने के बाद तीन दिनों के लिए बसें ली जायेंगी़ उसी दिन बस चालकों को अग्रिम भुगतान किया जायेगा. जिला परिवहन पदाधिकारी नागेंद्र पासवान ने बताया कि 25 को तीन बजे के बाद स्कूल बसें जमा ली जायेंगी़ शाम तक सभी बसों की टैगिंग भी कर दी जायेगी. मिनी बसें जमा नहीं करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई:श्री पासवान ने कहा कि दूसरे चरण के चुनाव कार्य में बुंडू, इटकी व मांडर रोड में चल रहे मिनी बसें भी ली जायेंगी. इसको लेकर बस मालिकों को नोटिस भी किया गया है. मिनी बस जमा नहीं करनेवालों के खिलाफ लोकप्रतिनिधतत्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जायेगी. किन-किन स्कूलों से ली जायेंगी बसें:संत मेरी(एन) स्कूल डोरंडा-11, सुरेंद्र नाथ सेंटेनरी स्कूल-18, ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपूदाना-16,लॉरेटो स्कूल रांची-09,डीएवी स्कूल बरियातु-10,डीएवी कपिलदेव-06, संत फ्रांसिस स्कूल हरमू-07,गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल पीपी कंपाउंड- 11, इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल पोटपोटो नदी कांके रोड- 02, सफायर इंटरनेशनल स्कूल हरदाग-08, फिरायालाल पब्लिक स्कूल मेन रोड-05, बिशप वेस्टकॉट स्कूल डोरंडा-18, शिशु मंदिर धुर्वा रांची-11, सेंट्रल एकेडमी स्कूल बरियातू- 03, चिंरजीवी पब्लिक स्कूल मोरहाबादी-02,डीएवी नंदराज पब्लिक स्कूल लालपुर-07,जीएंडएच उच्च विद्यालय-07, डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-3 धुर्वा-02, संत अरविंदो एकेडमी स्कूल अरगोड़ा रांची-02, लाला लाजपत राय स्कूल पुंदाग-11, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नामकुम-20, संत जेवियर स्कूल डोरंडा-09, श्रद्धानंद बाल मंदिर स्कूल कमड़े-05, माउंट फोर्ड स्कूल रांची-04,ग्रीन लैंड स्कूल रांची-01,डीएवी नागेश्वर रांची-05,बिशप वेस्टकॉट ब्वॉयज स्कूल नामकुम-09 व निलय इंस्टीट्यूट रांची-04.