नीतीश कुमार से मिले एस्सार के जीएम

नीतीश कुमार से मिले एस्सार के जीएमतसवीर ट्रैक पर हैचंदवा पावर प्लांट से बिहार को मिलेगी 750 मेगावाट बिजलीवरीय संवाददाता, रांची बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रांची आगमन पर एस्सार ग्रुप के जीएम लव कुमार ने उनसे मुलाकात की. दोनों के बीच हुई बातचीत में लव कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री से कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:05 PM

नीतीश कुमार से मिले एस्सार के जीएमतसवीर ट्रैक पर हैचंदवा पावर प्लांट से बिहार को मिलेगी 750 मेगावाट बिजलीवरीय संवाददाता, रांची बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रांची आगमन पर एस्सार ग्रुप के जीएम लव कुमार ने उनसे मुलाकात की. दोनों के बीच हुई बातचीत में लव कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री से कहा कि पूर्व में हुए करार के तहत एस्सार पावर अपने प्रस्तावित चंदवा पावर प्लांट से 750 मेगावाट बिजली बिहार को देगा. 450 मेगावाट बिजली झारखंड को देना है. उन्होंने कहा कि कोल ब्लॉक का अॉक्शन होने जा रहा है. अॉक्शन में कोल ब्लॉक मिलते ही 18 माह बाद चंदवा पावर प्लांट से उत्पादन आरंभ हो जायेगा. इसके बाद बिहार व झारखंड को बिजली आपूर्ति आरंभ कर दी जायेगी. जीएम ने कहा कि विलंब केवल कोल ब्लॉक के कारण हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भी चाहते हैं कि यह पावर प्लांट जल्द से जल्द आरंभ हो, ताकि बिहार में बिजली की कोई कमी न रहे. गौरतलब है कि चंदवा में प्रस्तावित पावर प्लांट की क्षमता 1800 मेगावाट की है, जिसमें 50 फीसदी सिविल वर्क पूरा हो चुका है.

Next Article

Exit mobile version