सात फीट लंबा अजगर पकड़ा, जंगल में छोड़ा
सात फीट लंबा अजगर पकड़ा, जंगल में छोड़ातसवीर अमित दास की रांची. नोबा नगर कटहल मोड़ में सोमवार को एक सात फीट लंबा अजगर निकल आया. अजगर को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इधर, लोगों की सूचना पर डीएफओ रांची राजीव लोचन बख्शी […]
सात फीट लंबा अजगर पकड़ा, जंगल में छोड़ातसवीर अमित दास की रांची. नोबा नगर कटहल मोड़ में सोमवार को एक सात फीट लंबा अजगर निकल आया. अजगर को देखते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. इसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. इधर, लोगों की सूचना पर डीएफओ रांची राजीव लोचन बख्शी ने क्यूआरटी वैन को घटनास्थल पर भेजा. यहां सर्प मित्र विवेक ने सांप को सुरक्षित पकड़ कर उसे निकटवर्ती जंगल में छोड़ दिया.