11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाल में गलत कमाई नहीं कर रहे खुदरा वक्रिेता : पोद्दार

दाल में गलत कमाई नहीं कर रहे खुदरा विक्रेता : पोद्दार खुदरा उप समिति की बैठक रांची : फेडरेशन झारखंड के खुदरा उप समिति की बैठक में कहा गया कि खुदरा व्यापारी उचित मुनाफा लेकर ही काम करते हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के बयान की उन्होंने निंदा की. चेंबर के सदस्यों ने कहा […]

दाल में गलत कमाई नहीं कर रहे खुदरा विक्रेता : पोद्दार खुदरा उप समिति की बैठक रांची : फेडरेशन झारखंड के खुदरा उप समिति की बैठक में कहा गया कि खुदरा व्यापारी उचित मुनाफा लेकर ही काम करते हैं. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के बयान की उन्होंने निंदा की. चेंबर के सदस्यों ने कहा कि खुदरा दुकानों में विदेशी दाल 128 से 132 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है. 25 अक्तूबर को 145 रुपये कीमत तय हुई थी. इसके बाद से विदेशी दाल की कीमत में कमी आयी है. आज थोक में 120 से 122 रुपये किलो आयातीत दाल मिल रही है. कोई भी दुकानदार 15 से 20 रुपये मुनाफा लेकर नहीं बेच रहा है. खुदरा व्यापार उप समिति के चेयरमैन योगेंद्र प्रसाद पोद्दार ने बताया कि खुदरा दुकानदारों की स्थिति बहुत अच्छी नहीं है. मुनाफा भी कम हो रहा है. बैठक में विनय कुमार अग्रवाल, राहुल मारू, मतादीन अग्रवाल, कृष्ण कुमार अग्रवाल, अमरनाथ पोद्दार, संजय कुमार, सुरेंद्र गुप्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें