ओके::::संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के शक्षिकों का धरना शुरू
ओके::::संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के शिक्षकों का धरना शुरूफोटो : तोरपा 1 धरना में शामिल शिक्षक30 नवंबर तक चलेगा धरना तोरपा. संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में धरना दिया. धरना में शामिल शिक्षक अनुदान राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों […]
ओके::::संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के शिक्षकों का धरना शुरूफोटो : तोरपा 1 धरना में शामिल शिक्षक30 नवंबर तक चलेगा धरना तोरपा. संत जोसेफ इंटर कॉलेज तोरपा के शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को कॉलेज परिसर में धरना दिया. धरना में शामिल शिक्षक अनुदान राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों का क्रमबद्व धरना 30 नवंबर तक चलेगा. शिक्षकों का कहना है कि वित्तीय वर्ष 2014-2015 में झारखंड में 140 इंटर महाविद्यालय को अनुदान की राशि मिली थी, जिसमें से 139 महाविद्यलयों में अनुदान राशि का भुगतान शिक्षकों को कर दिया गया है. सिर्फ संत जोसेफ इंटर कॉलेज में ही इस राशि का भुगतान नहीं किया गया है. शिक्षकों ने कहा कि राशि भुगतान को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा. धरना में राजेश टोपनो, अनिल सिन्हा, थोमस आइंद, मनोरमा कुजूर, जीएन सिंह, सुधीर सुरीन, बोआस बरला, विंसेंट धान व सिकंदर साहू सहित अन्य उपरस्थित थे.