ओके:::मलती गांव के लोगों का प्रदर्शन

ओके:::मलती गांव के लोगों का प्रदर्शनगुस्सा : चावल व राशन कार्ड के विरतण में अनियमितता का आरोपफोटो है मांडर 2 प्रदर्शन करते लोगआश्वासन के बाद शांत हुए लोगमांडर. मलती गांव में केराेसिन, चावल व राशन कार्ड के वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को मांडर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:37 PM

ओके:::मलती गांव के लोगों का प्रदर्शनगुस्सा : चावल व राशन कार्ड के विरतण में अनियमितता का आरोपफोटो है मांडर 2 प्रदर्शन करते लोगआश्वासन के बाद शांत हुए लोगमांडर. मलती गांव में केराेसिन, चावल व राशन कार्ड के वितरण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को मांडर प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि मलती गांव में दो महीने से लाभुकों के बीच चावल का वितरण नहीं किया गया है. उन्हें केरोसिन भी सिर्फ ढाई लीटर ही दिया जाता है. गांव में अब तक खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत बने नया राशन कार्ड का भी वितरण नहीं किया गया है. बाद में ग्रामीणों ने मांडर के बीडीओ, सीओ, थाना प्रभारी व बीएसओ को एक ज्ञापन भी दिया. मलती से मांडर पहुंचे ग्रामीणों ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया़ बीडीओ गोपी उरांव के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन समाप्त हुआ़

Next Article

Exit mobile version