ओके:::घूम घूम कर मांग रहे हैं समर्थन

ओके:::घूम घूम कर मांग रहे हैं समर्थनफोटो–2 नागेश्वर महतो के कार्यालय का उद्घाटन करती गंगा देवीफोटो–3 रामबली चौहान के समर्थन में वोट मांगती महिलाएं डकरा ़ खलारी पूर्वी से जिप उम्मीदवार नागेश्वर महतो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन डकरा गुरुद्वारा चौक पर किया गया़ उदघाटन एक बुजुर्ग महिला ने किया़ उन्होंने कहा कि अगर जीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:37 PM

ओके:::घूम घूम कर मांग रहे हैं समर्थनफोटो–2 नागेश्वर महतो के कार्यालय का उद्घाटन करती गंगा देवीफोटो–3 रामबली चौहान के समर्थन में वोट मांगती महिलाएं डकरा ़ खलारी पूर्वी से जिप उम्मीदवार नागेश्वर महतो के चुनाव कार्यालय का उदघाटन डकरा गुरुद्वारा चौक पर किया गया़ उदघाटन एक बुजुर्ग महिला ने किया़ उन्होंने कहा कि अगर जीत मिली, तो लोगों की सेवा करना ही हमारी प्राथमिकता होगी़ इसके बाद उन्होंने डकरा, चूरी, मोहननगर, सुभाषनगर, भूतनगर, केडीएच में जनसंपर्क अभियान चला कर लोगों से वोट देने की अपील की़ इधर, खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी रामबली चौहान के समर्थन में मोहननगर कॉलोनी की महिलाओ ने सोमवार को पूरे मोहननगर, डकरा, केडीएच, सुभाषनगर में घूम-घूम कर समर्थन मांगा. वहीं खलारी पश्चिम से जिप उम्मीदवार रौशन लाल ने खलारी केडी, जी टाइप, रतिया गंझु धमधमिया, रोहिणी, करकट्टा, अनिल पासवान धमधमियां, रोहिणी, अनिल गंझू लपरा, चिनाटांड़, मायापुर, बाजारटांड़ में घूम-घूम कर समर्थन मांगा़

Next Article

Exit mobile version