ओके::: रोड शो व जनसंपर्क कर मांग रहे हैं समर्थन

ओके::: रोड शो व जनसंपर्क कर मांग रहे हैं समर्थन फोटो 1 बचरा में रोड शो करतीं जिप उम्मीदवार संगीता टाना भगतपिपरवार. टंडवा दक्षिणी से जिप सदस्य उम्मीदवार संगीता टाना भगत ने सोमवार को बचरा में रोड शो किया. उन्होंने बसंत विहार कॉलोनी व बाजारटांड़ में घर-घर जा कर लोगों से समर्थन मांगा. इधर, बचरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:37 PM

ओके::: रोड शो व जनसंपर्क कर मांग रहे हैं समर्थन फोटो 1 बचरा में रोड शो करतीं जिप उम्मीदवार संगीता टाना भगतपिपरवार. टंडवा दक्षिणी से जिप सदस्य उम्मीदवार संगीता टाना भगत ने सोमवार को बचरा में रोड शो किया. उन्होंने बसंत विहार कॉलोनी व बाजारटांड़ में घर-घर जा कर लोगों से समर्थन मांगा. इधर, बचरा उत्तरी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी गुंजन कुमारी सिंह, मीना कुमारी, हेमंती देवी व मान्ति देवी, जबकि बचरा दक्षिणी पंचायत के मुखिया उम्मीदवार रीना देवी, श्यामो देवी, उमेश महतो, अब्दुल कुद्दुस अंसारी, कृष्णा प्रसाद सिंह, नागेश्वर राम, वीरेंद्र पाठक, माधवी मंडल, विनय कुमार सिंह भी अपने-अपने क्षेत्र में दौरा कर समर्थन देने की अपील कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version