ओके:::समस्याओं को दूर करने वाले प्रत्याशी को देंगे समर्थन

ओके:::समस्याओं को दूर करने वाले प्रत्याशी को देंगे समर्थन पिपरवार ़ खलारी थाना क्षेत्र के बचरा बाजार में दुकानदार संघ की बैठक हुई़ पंचायत चुनाव के संदर्भ में स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी़ बताया गया कि राय-बचरा मार्ग भाया इंडियन कॉलोनी/ वन बीआर कॉलोनी का रोड एक साल से बंद कर दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2015 8:37 PM

ओके:::समस्याओं को दूर करने वाले प्रत्याशी को देंगे समर्थन पिपरवार ़ खलारी थाना क्षेत्र के बचरा बाजार में दुकानदार संघ की बैठक हुई़ पंचायत चुनाव के संदर्भ में स्थानीय समस्याओं को लेकर चर्चा की गयी़ बताया गया कि राय-बचरा मार्ग भाया इंडियन कॉलोनी/ वन बीआर कॉलोनी का रोड एक साल से बंद कर दिया गया है़ उक्त सर्वे रोड को चालू करने, राय बाजार की मुख्य सड़क, नाली व स्ट्रीट लाइट तथा साप्ताहिक मंंगलवार हाट के सुंदरीकरण करने वाले प्रत्याशी का समर्थन करने का फैसला लिया गया़ मौके पर मो सरफुद्दहन, श्याम चौहान, अरुण सोनी, धर्मेंद्र सोनी, प्रदीप साव, दिलीप अग्रवाल, बद्री चौरसिया, पारस चौहान, अमरनाथ साह, साबिर अंसारी, नारायण साह, बसीर अंसारी, सगीर आलम व ओमप्रकाश केसरी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version