आज नामांकन करेंगी आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत
आज नामांकन करेंगी आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगतमौजूद रहेंगे भाजपा-आजसू के नेतारांची . एनडीए प्रत्याशी व आजसू पार्टी की नीरू शांति भगत 24 नवंबर को लोहरदगा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी़ श्रीमती भगत के नामांकन में भाजपा-अाजसू के नेता मौजूद रहेंगे़ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, भाजपा विधायक शिवशंकर […]
आज नामांकन करेंगी आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगतमौजूद रहेंगे भाजपा-आजसू के नेतारांची . एनडीए प्रत्याशी व आजसू पार्टी की नीरू शांति भगत 24 नवंबर को लोहरदगा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी़ श्रीमती भगत के नामांकन में भाजपा-अाजसू के नेता मौजूद रहेंगे़ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर, आजसू के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू विधायक रामचंद्र सहिस, विकास मुंडा के साथ दोनों ही पार्टी के पदाधिकारी नामांकन के मौके पर आयोजित सभा में शामिल होने जायेंगे़ नामांकन से पूर्व दोपहर 12 बजे लोहरदगा के लुथरन हाई स्कूल मैदान में विजय संकल्प सभा आयोजित किया जायेगा़