निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर बैठक
निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर बैठकरांची. मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को मोरहाबादी परिसर में भाजपा नेता एवं अधिवक्ता प्रणव कुमार बब्बू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विगत रविवार को रानी अस्पताल में हुई घटना व निजी अस्पतालों की मनमानी पर विरोध प्रकट किया गया. कई लोगों ने कहा कि रानी […]
निजी अस्पतालों की मनमानी को लेकर बैठकरांची. मोरहाबादी मैदान बचाओ संघर्ष समिति की बैठक सोमवार को मोरहाबादी परिसर में भाजपा नेता एवं अधिवक्ता प्रणव कुमार बब्बू की अध्यक्षता में हुई, जिसमें विगत रविवार को रानी अस्पताल में हुई घटना व निजी अस्पतालों की मनमानी पर विरोध प्रकट किया गया. कई लोगों ने कहा कि रानी अस्पताल द्वारा मरीज के परिजनों से ज्यादा पैसा लिया जाता है, इसके बावजूद इलाज में कोताही बरती जाती है. शीघ्र आरटीआई के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर जनहित याचिका जारी की जायेगी. बैठक में अधिवक्ता बसंत कुमार चंद्रवंशी, संजय कुमार अम्बष्ट, पुष्पा कुमारी, संगीता, सुनील टोप्पो, चांद खान, बिमलदीप लाल, काकोली दास, कमल कुमार सिंह, पीएन सिंह, सुकांता कुमार, सुमित्रा देवी, मुकेश कंचन, आशीष चटर्जी, विपुल सेन गुप्ता, जीतन देवी, पार्वती देवी, रीता देवी, सिखा दास, केपी अहमद, बेबी देवी, अलका सिंह, रूनु देवी, मधुमिता बेरा सहित कई लोग मौजूद थे. संचालन चांद खान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सुनील टोप्पो ने किया.