रांची: पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र कुमार को गोली मारे जाने की घटना से पांच घंटा पहले पुलिस को यह पता चल गया था कि अपराधी लवकुश शर्मा ने उनसे रंगदारी की मांग की है. लवकुश ने रविवार की सुबह फोन कर उनसे एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी. आनाकानी करने पर उसने रविवार की रात ही समरेंद्र कुमार के हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर (एच95) पर फायरिंग की थी. भय के कारण इंजीनियर ने इसकी सूचना पुलिस को रात में नहीं दी थी.
दिन के करीब 11.30 बजे वह घटना की सूचना देने अरगोड़ा थाना पहुंचे. उन्होंने अरगोड़ा थाना प्रभारी को रंगदारी की बात बतायी. थाना प्रभारी ने उन्हें लिख कर देने को कहा. इसके बाद इंजीनियर समरेंद्र कुमार ने दिन के करीब 3.00 बजे प्राथमिकी दर्ज करायी. साथ ही फोन पर मांगी गयी रंगदारी की रिकॉर्डिंग पेन ड्राइव में पुलिस को उपलब्ध कराया. इसके बाद वह मोरहाबादी स्थित अपने कार्यालय आ गये. कार्यालय से घर लौटते वक्त अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी.पुलिस अपराधियों की तलाश में अलग-अलग टीम बना कर छापेमारी कर रही है.