9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा उपचुनाव: रोचक हुआ मुकाबला, हेमंत सोरेन ने कहा झामुमो भी देगा अपना प्रत्याशी

रांची: नेता प्रतिपक्ष व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव पर विपक्ष में अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है. बुधवार तक झामुमो भी प्रत्याशी देगा. श्री सोरेन अपने आवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव में भी सांप्रदायिक ताकत व एनडीए को […]

रांची: नेता प्रतिपक्ष व झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि लोहरदगा उपचुनाव पर विपक्ष में अभी तक कोई सहमति नहीं बनी है. बुधवार तक झामुमो भी प्रत्याशी देगा. श्री सोरेन अपने आवास में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्व के चुनाव में भी सांप्रदायिक ताकत व एनडीए को रोकने का उन्होंने पूरा प्रयास किया था, पर यह पूरी तरह सफल नहीं हो सका था. अब पुन: उपचुनाव होने जा रहा है.
श्री सोरेन ने कहा कि उपचुनाव को लेकर उन्होंने खुद पहल की है कि बिहार की तरह यहां भी एनडीए के खिलाफ एक ही प्रत्याशी हो. झारखंड में एनडीए को रोकने की क्षमता केवल झामुमो में है. अभी भी वह एनडीए को पीछे धकेलने के प्रयास में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि सारे विपक्ष को एकजुट होकर चुनाव लड़ना चाहिए. पर यदि विपक्ष के लोग इसमें शामिल नहीं होंगे तो झामुमो अपना प्रत्याशी उतारेगा ही. श्री सोरेन ने मंगलवार या बुधवार तक प्रत्याशी देने की बात कही है.
कांग्रेस ने एकतरफा ही प्रत्याशी की घोषणा कर दी : श्री सोरेन ने कहा कि गंठबंधन में कांग्रेस, राजद व जदयू पूर्व से शामिल है. झाविमो गंठबंधन में नहीं है. कहा कि बिना किसी बातचीत के कांग्रेस ने एकतरफा प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. इसका यह मतलब है कि कांग्रेस गंठबंधन नहीं चाहती. ऐसे में झामुमो अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है.
नहीं हुई कोई ठोस बात: श्री सोरेन ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी बीके हरिप्रसाद ने उनसे बात की थी, पर कोई ठोस बातचीत नहीं हुई. हालांकि वह अपने स्तर से चाहते हैं कि विपक्ष एकजुट होकर चुनाव लड़े.
बंधु ने नामांकन पत्र दाखिल किया
लोहरदगा . विधानसभा उपचुनाव के लिए झारखंड विकास मोरचा प्रत्याशी बंधु तिर्की एवं सीपीआइएमएल प्रत्याशी अजमेल उरांव ने नामांकन पत्र दाखिल किया. बंधु तिर्की पूरे तामझाम के साथ नामांकन करने एसडीओ कार्यालय पहुंचे. उनके साथ पार्टी महासचिव प्रदीप यादव, पूर्व सांसद दुखा भगत सहित बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. बंधु तिर्की ने दो सेटों में नामांकन प्रपत्र एसडीओ के पास जमा किया.
आज नामांकन करेंगी आजसू उम्मीदवार नीरू शांति भगत
रांची . एनडीए प्रत्याशी व आजसू पार्टी की नीरू शांति भगत 24 नवंबर को लोहरदगा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगी़ श्रीमती भगत के नामांकन में भाजपा-अाजसू के नेता मौजूद रहेंगे़ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, भाजपा विधायक शिवशंकर उरांव, गंगोत्री कुजूर, आजसू के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, आजसू विधायक रामचंद्र सहिस आदि शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें