पेज वन का बाॅटम – मंगलवारआइबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में महत्वपूर्ण हैं रीजनिंग व अंगरेजी के सेक्शन स्ट्रैटेजी के साथ करें तैयारीचंदन कुमार निदेशकचंदन क्लासेसआइबीपीएस द्वारा वर्ष में एक बार पीओ की परीक्षा ली जाती है़ पीओ पदों पर बहाली की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है़ पहला चरण लिखित प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा लिखित मुख्य परीक्षा व तीसरा चरण साक्षात्कार का होता है़ चयन प्रक्रिया की लिखित परीक्षाएं ऑनलाइन पूरी होती है़ं प्रारंभिक परीक्षा पास करनेवाले उम्मीदवार ही मुख्य परीक्षा में शामिल होते हैं. प्रारंभिक परीक्षा के लगभग 20 दिनों के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन हाेता है़ आइबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में रीजनिंग व अंगरेजी का सेक्शन महत्वपूर्ण होता है़ मुख्य परीक्षा ही निर्णायक हाेती है़ इन दोनों विषयों में तैयारी की स्ट्रैटेजी बिल्कुल फोकस्ड होनी चाहिए़ प्रारंभिक परीक्षा की तरह ही मुख्य परीक्षा में 0.25 मार्क की निगेटिव मार्किंग की जाती है़ इन विषयों की तैयारी के लिए उम्मीदवार किस तरह से स्ट्रैटेजी बना सकते हैं, आइए जानते हैं. रीजनिंग सेक्शन मुख्य परीक्षा में यह सेक्शन काफी स्कोरिंग वाला समझा जाता है़ कई उम्मीदवारों को यह काफी टफ लगता है़ रीजनिंग के हर टॉपिक को विभिन्न तरीके से हल किया जा सकता है़ इसके लिए प्रारंभिक परीक्षा के बाद कोडिंग और डिकोडिंग टॉपिक में परफेक्शन लायें. इससे रीजनिंग के सवालों को हल करने की क्षमता बढ़ती है़ ऐसा माना जाता है कि कोडिंग डिकोडिंग से लगभग आठ से 10 सवाल पूछे जा सकते हैं. सिटिंग अरेंजमेंट और ब्लड रिलेशन का प्रैक्टिस करते समय ज्यादा क्वेश्चंस करने की जगह वेराइटी पर फोकस करें. मिक्स्ड कंडीशन वाले पैटर्न्स को ज्यादा तवज्जो दें. साइलॉग के सवालों में जो कंडीशन सभी स्टेटमेंट में फॉलो हो उसे ही कंसीडर करें. पजल के सवालों को वर्बली हल करने की बजाय उन्हें कॉलम्स बनाकर हल करें. इससे कंफ्यूजन कम होती है और आंसर की एक्यूरेसी बढ़ती है़.अंगरेजी सेक्शन आइबीपीएस पीओ के अंगरेजी सेक्शन में वोकेबुलरी का बड़ा रोल होता है़ इसमें उम्मीदवार जाने-अनजाने में ग्रामेटिकल मिस्टेक्स कर जाते हैं. यही ग्रामेटिकल मिस्टेक सेंटेंस का मतलब बदल देते है़ं इस सेक्शन की तैयारी में समय लगता है़ इसमें लगातार एक्सरसाइजेस हल करके ही दक्षता पायी जा सकती है़ इसके अलावा ग्रामेटिकल एरर्स के अलावा सेंटेंस फॉर्मेशन पर भी ध्यान दें. पीओ परीक्षा में करेंट, सोशियो-इकोनॉमिक्स, टेक्निकल, फिलॉसफिकल जैसे टॉपिक्स पर पैसेजेस पूछे जाते हैं. अत: उम्मीदवारों को हर फील्ड में अपडेट रहने की जरूरत है़
पेज वन का बॉटम - मंगलवार
पेज वन का बाॅटम – मंगलवारआइबीपीएस पीओ मुख्य परीक्षा में महत्वपूर्ण हैं रीजनिंग व अंगरेजी के सेक्शन स्ट्रैटेजी के साथ करें तैयारीचंदन कुमार निदेशकचंदन क्लासेसआइबीपीएस द्वारा वर्ष में एक बार पीओ की परीक्षा ली जाती है़ पीओ पदों पर बहाली की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होती है़ पहला चरण लिखित प्रारंभिक परीक्षा, दूसरा लिखित […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है