आपदा से बचाव की दी गयी जानकारी

आपदा से बचाव की दी गयी जानकारीडीएवी पुंदाग, सेंट फ्रांसिस हरमू व टेंडर हर्ट स्कूल में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो : कौशिक रांची : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, रांची द्वारा मंगलवार को डीएवी पुंदाग, सेंट फ्रांसिस हरमू व टेंडर हर्ट स्कूल में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 6:46 PM

आपदा से बचाव की दी गयी जानकारीडीएवी पुंदाग, सेंट फ्रांसिस हरमू व टेंडर हर्ट स्कूल में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम फोटो : कौशिक रांची : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, रांची द्वारा मंगलवार को डीएवी पुंदाग, सेंट फ्रांसिस हरमू व टेंडर हर्ट स्कूल में आपदा प्रबंधन पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में 400 से अधिक विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया. कार्यक्रम में भूकंप, आग, वज्रपात से बचाव के उपाय, स्कूल स्तर पर आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने की प्रक्रिया व स्कूल स्तर पर आपदा से बचाव के बारे में प्रशिक्षित किया गया. जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि रांची जिला भूकंप के जोन तीन में शामिल है. उन्होंने बच्चों को भूकम्प से बचाव के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कक्षा से बाहर निकलनेवाले दरवाजे के आसपास बाधाएं नहीं होने, कांच की खिड़की पर ग्रिल या परदे लगाने, रासायनिक प्रयोगशाला में केमिकल की बोतल को सुरक्षित रखने, पुस्तकालय में रखी किताबें, कैबिनेट या अलमीरा कोे दीवारों से फिक्स करने, स्कूलों के भवनों एवं कक्षाओं को नियमित अंतराल पर जांच कर उसमें आवश्यक सुरक्षा उपाय करने की जानकारी दी़ श्री सिंह ने विभिन्न प्रकार की आग, जैसे ज्वलनशील पदार्थ की आग, गैस की आग, तरल पदार्थ की आग, मेटल की आग की स्थिति में कैसे बचाव करें, इसकी जानकारी दी़ अशोक कुमार शर्मा ने वज्रपात के लक्षण, बचाव के उपाय बताये़ वज्रपात से पूर्व, दौरान और उसके बाद किये जानेवाले सुरक्षा उपायों के बारे में बताया.

Next Article

Exit mobile version