राज्यपाल से मिले चीन काउंसुलेट जेनरल
राज्यपाल से मिले चीन काउंसुलेट जेनरल (तसवीर ट्रैक पर है)रांची . राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मंगलवार को चीन काउंसुलेट जेनरल (कोलकाता) मां झांउवा ने राजभवन में मुलाकात की. इस अवसर पर उनकी टीम भी उपस्थित थी. राजभवन में राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. साथ ही काउंसुलेट जेनरल को मोमेंटो प्रदान किया. हालांकि इस मुलाकात को […]
राज्यपाल से मिले चीन काउंसुलेट जेनरल (तसवीर ट्रैक पर है)रांची . राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मंगलवार को चीन काउंसुलेट जेनरल (कोलकाता) मां झांउवा ने राजभवन में मुलाकात की. इस अवसर पर उनकी टीम भी उपस्थित थी. राजभवन में राज्यपाल ने उनका स्वागत किया. साथ ही काउंसुलेट जेनरल को मोमेंटो प्रदान किया. हालांकि इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया गया. जानकारी के अनुसार, चीन के काउंसुलेट जेनरल ने चीन अौर झारखंड के बीच शैक्षणिक आदान-प्रदान सहित व्यापार आदि की संभावनाअों के संबंध में बातचीत की.