सफलता के लिए हमेशा तैयार रहें : फादर मेडार्ड

सफलता के लिए हमेशा तैयार रहें : फादर मेडार्ड- उर्सुलाईन बालिका उवि का विद्यालय दिवसफोटो कौशिकसंवाददाता रांचीफादर मेडार्ड ने कहा है कि सफलता के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है, तभी परीक्षाओं के दौरान असफल नहीं होंगे़ यह बात स्कूली में पढ़ायी के साथ-साथ दुनिया के अंत के दिनों के लिए आत्मिक तैयारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 7:49 PM

सफलता के लिए हमेशा तैयार रहें : फादर मेडार्ड- उर्सुलाईन बालिका उवि का विद्यालय दिवसफोटो कौशिकसंवाददाता रांचीफादर मेडार्ड ने कहा है कि सफलता के लिए हमेशा तैयार रहने की जरूरत है, तभी परीक्षाओं के दौरान असफल नहीं होंगे़ यह बात स्कूली में पढ़ायी के साथ-साथ दुनिया के अंत के दिनों के लिए आत्मिक तैयारी के संदर्भ में भी प्रासंगिक है़ वह उर्सुलाईन बालिका उवि के विद्यालय दिवस के उपलक्ष्य में संत मरिया महागिरजाघर में मंगलवार को आयोजित समारोही मिस्सा में संदेश दे रहे थे़ उन्होंने कहा कि दुनिया में ऐसे कई प्रलोभन और भरमाने वाली बातें हैं, जो इस तैयारी को बाधित करती है़ं इसके प्रति सावधान रहने की जरूरत है़ मौके पर उर्सुलाइन बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं व शिक्षिकाएं उपस्थित थी़ं इससे पूर्व सोमवार को स्कूल में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

Next Article

Exit mobile version