19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों से संबंध रखने वाले चार पकड़ाये

नक्सलियों से संबंध रखने वाले चार पकड़ायेचतरा पुलिस ने की बांधगाड़ी में छापेमारीवरीय संवाददाता, रांचीचतरा पुलिस की टीम ने मंगलवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाड़ी के एक घर में छापेमारी कर चार युवकों को पकड़ा. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये चारों युवक नक्सली संगठन से जुड़े हैं. हालांकि पुलिस के […]

नक्सलियों से संबंध रखने वाले चार पकड़ायेचतरा पुलिस ने की बांधगाड़ी में छापेमारीवरीय संवाददाता, रांचीचतरा पुलिस की टीम ने मंगलवार की अहले सुबह सदर थाना क्षेत्र के न्यू नगर बांधगाड़ी के एक घर में छापेमारी कर चार युवकों को पकड़ा. सूत्रों के मुताबिक पकड़े गये चारों युवक नक्सली संगठन से जुड़े हैं. हालांकि पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि चारों नक्सली संगठन से जुड़े लोगों से संबंध रखते हैं. जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात चतरा पुलिस की टीम एसपी सुरेंद्र झा के नेतृत्व में रांची पहुंची थी, जिसके बाद मंगलवार को तड़के छापेमारी की. जिस घर चार युवकों को पकड़ा गया है, वह घर कोकर निवासी एक व्यक्ति का है. चारों भाड़े पर घर लेकर पिछले डेढ़-दो माह से वहां रह रहे थे. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को सूचना था कि बड़ा नक्सली भाड़े के मकान में रह रहा है. इसी सूचना पर पुलिस की टीम पहुंची थी. हालांकि छापामारी के वक्त वह बड़ा नक्सली घर में नहीं था. आसपास के लोगों के मुताबिक चारों युवक किसी प्राइवेट कंपनी में काम करने की बात कहते थे. साथ ही पास-पड़ोस के लोगों से घुलमिल कर रहते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें