वन अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा एक्सएलआरआइ वरीय संवाददातारांची : वन विभाग के अधिकारियों की क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) इन्हें प्रशिक्षित करेगा. इसी साल से यह कार्यक्रम चलेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के औद्योगिक, वैश्विक तथा जैविक गतिविधियों के कारण वनों पर पड़ रहे प्रभाव, वनों के विकास, संवर्द्धन तथा प्रबंधन की जानकारी दी जायेगी. इसमें भारतीय वन सेवा, राज्य वन सेवा और वन क्षेत्र पदाधिकारी स्तर के अधिकारी हिस्सा ले सकेंगे. दिसंबर व जनवरी में होगा प्रशिक्षण भारतीय वन सेवा और राज्य वन सेवा के पदाधिकारियों के लिए दो दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 21 व 22 दिसंबर तथा 18-19 जनवरी 2016 को होगा. इसमें कुल 40 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. वन क्षेत्र पदाधिकारियों के लिए 28-30 दिसंबर 2015 तथा 21 से 23 जनवरी 2016 को प्रशिक्षण का आयोजन होगा. आरसीसीएफ तय करेंगे अधिकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम में कौन-कौन अधिकारी हिस्सा लेंगे, यह क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक, सिहंभूम तय करेंगे. इसके लिए वे अपने अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक से विमर्श करेंगे. उन्हें जिम्मेदारी दी गयी है कि प्रशिक्षण में एक भी स्लॉट खाली नहीं रहना चाहिए. प्रशिक्षण अवधि के दौरान अावासीय सुविधा एक्सएलआरआइ में ही रहेगी.
वन अधिकारियों को प्रशक्षिति करेगा एक्सएलआरआइ
वन अधिकारियों को प्रशिक्षित करेगा एक्सएलआरआइ वरीय संवाददातारांची : वन विभाग के अधिकारियों की क्षमता वृद्धि के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (एक्सएलआरआइ) इन्हें प्रशिक्षित करेगा. इसी साल से यह कार्यक्रम चलेगा. इसमें विभिन्न प्रकार के औद्योगिक, वैश्विक तथा जैविक गतिविधियों के कारण वनों पर पड़ […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है