तुपुदाना में सड़क हादसा, तीन की मौत
तुपुदाना में सड़क हादसा, तीन की मौतमृतकों में दो खूंटी, एक अड़की केहटिया. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुगरी रिंग रोड़ के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलने पर तुपुदाना ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बाद में तीनों युवकों के […]
तुपुदाना में सड़क हादसा, तीन की मौतमृतकों में दो खूंटी, एक अड़की केहटिया. तुपुदाना ओपी क्षेत्र के डुगरी रिंग रोड़ के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे की सूचना मिलने पर तुपुदाना ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. बाद में तीनों युवकों के शवों को व बाइक को थाना ले जाया गया. तुपुदाना ओपी प्रभारी संजय कुमार के अनुसार मंगलवार की शाम करीब 4.30 बजे तुपुदाना की ओर से एक बाइक (जेएच-01बीएम 0989) से तीनों युवक अपने रिश्तेदार के यहां डुंगरी जा रहे थे. इसी दौरान खादगढ़ा से आ रही बस ने बाइक को चपेट में ले लिया. मृतकों में साधुचरण पातर गांव (सोसोकुटी, अड़की), महादेव मुंडा (खूंटी) व भागीरथ मुंडा (खूंटी) शामिल हैं. पुलिस के अनुसार सभी की उम्र लगभग 30 वर्ष होगी. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी है.