प्रकाश पर्व आज, जगमग करने लगे गुरुद्वारे

प्रकाश पर्व आज, जगमग करने लगे गुरुद्वारे (तसवीर : अमित दास की ) वरीय संवाददाता, रांची श्री गुरुनानक देव जी का 547 वां प्रकाश पर्व बुधवार को है. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से गुरुनानक स्कूल परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. यहां सुबह नौ बजे सहज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 8:36 PM

प्रकाश पर्व आज, जगमग करने लगे गुरुद्वारे (तसवीर : अमित दास की ) वरीय संवाददाता, रांची श्री गुरुनानक देव जी का 547 वां प्रकाश पर्व बुधवार को है. इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा की अोर से गुरुनानक स्कूल परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. यहां सुबह नौ बजे सहज पाठ के समापन के बाद दिन के दस बजे से विशेष दीवान सजेगा. इसमें भाई गुरशरण सिंह जी लुधियाना वाले व भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले हिस्सा लेंगे, जो अपने शबद कीर्तन से साध संगत को निहाल करेंगे. भाई हरमीत सिंह कथा सुनायेंगे. दिन के साढ़े बारह बजे से गुरु का अटूट लंगर बरतेगा. इसकी तैयारी मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. मंगलवार को आसपास की महिलाअों ने आकर लंगर के लिए सब्जी काटने की सेवा की. वहीं पुरुषों ने लंगर तैयार करने व इसकी व्यवस्था में सहयोग किया. बुधवार को प्रात: कहाड़ प्रसाद तैयार किया जायेगा. सभा के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह चाना ने कहा कि प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मेन रोड गुरुद्वारा में सजा दीवानमंगलवार को मेन रोड स्थित गुरुद्वारा में दीवान सजाया गया. भाई गुरशरण सिंह जी लुधियाना वाले व भाई अमरजीत सिंह जी पटियाला वाले के अलावा स्थानीय रागी जत्था ने शबद कीर्तन कर साध संगत को निहाल किया. भाई हरमीत सिंह ने कथा सुनायी. इसके बाद गुरु का अटूट लंगर बरतेगा. उधर, प्रकाश पर्व को लेकर रांची के विभिन्न गुरुद्वारों को सजा-संवार दिया गया है. वहीं सिख बहुल इलाके के घरों में भी विशेष साज-सजावट की गयी है. जगह-जगह होर्डिंग आदि लगाकर गुरु पर्व की बधाई दी गयी है. गुरुनानक स्कूल परिसर में भव्य पंडाल बनाया गया है, जहां दीवान सजेगा. सुरक्षा के लिए लगेंगे सीसीटीवी कैमरे मेन रोड गुरुद्वारा में इस दिन रात में नौ से एक बजे तक विशेष दीवान सजेगा. इसके अलावा कई स्टॉल भी लगाये जायेंगे. जहां अन्य सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी तैनात किये जायेंगे. वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. गुरुद्वारा साहिब की वेबसाइट होगी लांच श्री गुरुनानक सत्संग सभा कृष्णा नगर काॅलोनी स्थित गुरुद्वारा गुरुद्वारा साहिब की वेबसाइट की भी बुधवार को लांचिंग की जायेगी. 26 नवंबर की सुबह 10 बजे से डाॅ अजय छावड़ा के नेतृत्व में गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के बच्चों की मुफ्त नेत्र जांच करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version