ओके:::बरौदी व ओझासाड़क में लगा देवउत्थान मेला
ओके:::बरौदी व ओझासाड़क में लगा देवउत्थान मेलामेले में ईख की हुई बिक्रीबुढ़मू़ प्रखंड के बरौदी व ओझासाड़म में मंगलवार को देवउत्थान मेला का आयोजन किया गया़ मेले का शुभारंभ गांव के मकुंद पहान ने जतरा खूंटा की पूजा कर किया़ मेला में बुढ़मू, मांडर, रातू, खलारी, कांके, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, गुमला व आसपास के […]
ओके:::बरौदी व ओझासाड़क में लगा देवउत्थान मेलामेले में ईख की हुई बिक्रीबुढ़मू़ प्रखंड के बरौदी व ओझासाड़म में मंगलवार को देवउत्थान मेला का आयोजन किया गया़ मेले का शुभारंभ गांव के मकुंद पहान ने जतरा खूंटा की पूजा कर किया़ मेला में बुढ़मू, मांडर, रातू, खलारी, कांके, रामगढ़, हजारीबाग, चतरा, लोहरदगा, गुमला व आसपास के अन्य क्षेत्रों से आये कई लोग पहुंचे़ मेले में मिठाई, ईख व कृषि उपकरणों की खूब बिक्री हुई़ इसके अलावा मेला में आये लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया़ मौके पर विधायक डाॅ जीतूचरण राम व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज वाजपेयी भी मौजूद थे़ उलगुलान ग्राम सेवा संस्थान की ओर से बरौदी गांव में आयोजित मेला में भंडारा का आयोजन किया गया, जिसका उदघाटन विधायक डाॅ जीतूचरण राम, थाना प्रभारी सरयू आनंद, मुखिया सिटु मुंडा, पंसस रेखा देवी व समाजसेवी राधाकांत गिरि ने संयुक्त रूप से किया़ मौके पर संस्था के अध्यक्ष सेम टेटे, रफीक अंसारी, राजकुमार महतो, विशेश्वर गिरि, तसलीम अंसारी, मेला समिति के अध्यक्ष रामजतन मुंडा, अमानुल हक, रामकिशोर गिरि, कलेश्वर महतो, बलराम महतो व राजेंद्र महतो सहित अन्य मौजूद थे़