..खदान वस्तिारीकरण रोकने की चेतावनी…ओके
..खदान विस्तारीकरण रोकने की चेतावनी…ओकेखलारी. एनके एरिया विस्थापित एवं प्रभावित मोरचा के सचिव प्रेमकुमार गुप्ता ने रोहिणी परियोजना पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर वार्ता करने का आग्रह किया है. श्री गुप्ता ने बताया कि जिस वन भूमि पर रोहिणी फेज वन का विस्तारीकरण हो रहा है, उसका रख-रखाव वर्षों से नावाडीह के ग्रामीण करते आ […]
..खदान विस्तारीकरण रोकने की चेतावनी…ओकेखलारी. एनके एरिया विस्थापित एवं प्रभावित मोरचा के सचिव प्रेमकुमार गुप्ता ने रोहिणी परियोजना पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर वार्ता करने का आग्रह किया है. श्री गुप्ता ने बताया कि जिस वन भूमि पर रोहिणी फेज वन का विस्तारीकरण हो रहा है, उसका रख-रखाव वर्षों से नावाडीह के ग्रामीण करते आ रहे हैं. मोरचा ने चेतावनी दी है कि बिना वार्ता खदान का विस्तारीकरण किया गया, तो 21 दिनों के बाद मोरचा नावाडीह के ग्रामीणों के साथ मिल कर विस्तारीकरण रोक देगा.