मजहर अली एराकीन पंचायत के नये अध्यक्ष बने

मजहर अली एराकीन पंचायत के नये अध्यक्ष बनेतसवीर : एराकीन पंचायत के नाम से है रांची. मजहर अली जमायतुल एराकीन के नये अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने सुल्तान जुबैर को हराया. उन्हें 590 मत मिले थे अौर जुबैर को 323 वोट. इम्तियाज अहमद उपाध्यक्ष, शाह उमर सचिव, काबिल संयुक्त सचिव, हाजी अनवर कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 9:41 PM

मजहर अली एराकीन पंचायत के नये अध्यक्ष बनेतसवीर : एराकीन पंचायत के नाम से है रांची. मजहर अली जमायतुल एराकीन के नये अध्यक्ष बने हैं. उन्होंने सुल्तान जुबैर को हराया. उन्हें 590 मत मिले थे अौर जुबैर को 323 वोट. इम्तियाज अहमद उपाध्यक्ष, शाह उमर सचिव, काबिल संयुक्त सचिव, हाजी अनवर कोषाध्यक्ष चुने गये हैं. वहीं मुमताज अकबर (राजन), जकी अहमद, तारीक, हाजी जसीम, जुबैर, इरशाद अहमद, शाहिद बबलू, हाजी आरिफ, इबरारुल हक, अरशद शमीम व जबीउल हक को कार्य समिति का सदस्य चुना गया. 27 नवंबर की शाम साढ़े पांच बजे से कर्बला चौक स्थित गुलशन हॉल में शपथ ग्रहण होगा. चुनाव कमेटी के संयोजक सेराज अहमद ने परिणाम की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version