एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी और मुंशी के साथ की बैठक

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी और मुंशी के साथ की बैठक बैठक में एसएसपी ने निलंबित इंस्पेक्टर से पूछा, वरदी पहन कर कैसे आ गये रांची: अभियंता समरेंद्र प्रसाद से रंगदारी मांगे जाने के मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी और मुंशी की लापरवाही की बात सामने आने पर मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2015 11:02 PM

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारी और मुंशी के साथ की बैठक बैठक में एसएसपी ने निलंबित इंस्पेक्टर से पूछा, वरदी पहन कर कैसे आ गये रांची: अभियंता समरेंद्र प्रसाद से रंगदारी मांगे जाने के मामले में अरगोड़ा थाना प्रभारी और मुंशी की लापरवाही की बात सामने आने पर मंगलवार को एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारियों और मुंशी के साथ बैठक की. बैठक में शामिल थाना प्रभारियों को एसएसपी ने कहा कि यदि किसी थाना प्रभारी के इलाके में कोई आपराधिक घटना होगी, तब संबंधित थानेदार इसके लिए जिम्मेवार होंगे. उस थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में अरगोड़ा थाना प्रभारी के पद से निलंबित इंस्पेक्टर उपेंद्र राय और मुंशी अनिल कुमार भी पहुंचे थे. उनसे एसएसपी ने पूछा निलंबन का आदेश नहीं मिला है क्या. वरदी पहन कर कैसे आ गये. इस पर उपेंद्र कुमार ने एसएसपी से कहा: निलंबन का आदेश मिल गया है. थाने में वरदी पहन कर ही था, इसलिए वरदी में चला आया. एसएसपी ने निलंबित इंस्पेक्टर से कहा, आप सीनियर आदमी हैं. मुझे घटना की सूचना नहीं दी. कम से कम सिटी एसपी और हटिया एएसपी को तो सूचना देनी थी. मुझे निलंबित करने में ग्लानि होती है. लेकिन मैं क्या करूं, मुझे ऊपर तक जवाब देना होता है. एसएसपी ने सभी थानों के मुंशी को भी समझाया है कि आये दिन थानों में मुंशी के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं किये जाने की सूचना मिलती है. आप लोग ऐसा क्यों करते हैं. कुछ लोग निलंबित भी हो चुके हैं. इसके बावजूद आप लोग सुधरते क्यों नहीं हैं. एसएसपी ने सभी को हिदायत देते हुए कहा है कि भविष्य में यदि किसी मुंशी की ओर से शिकायत दर्ज करने में लापरवाही बरती जायेगी, तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version