7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच जून को होगी जिपमर की परीक्षा

पांच जून को होगी जिपमर की परीक्षाविकास जी का लोगो भी लगेगा जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(जीपमर) संस्थान में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में बच्चे प्रवेश परीक्षा शामिल होते हैं. वर्ष 2016 के लिए होनेवाली यह परीक्षा पांच जून को देशभर में आयोजित की जायेगी़ इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया […]

पांच जून को होगी जिपमर की परीक्षाविकास जी का लोगो भी लगेगा जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च(जीपमर) संस्थान में दाखिले के लिए बड़ी संख्या में बच्चे प्रवेश परीक्षा शामिल होते हैं. वर्ष 2016 के लिए होनेवाली यह परीक्षा पांच जून को देशभर में आयोजित की जायेगी़ इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया सात मार्च से शुरू हो जायेगी़ आवेदन करने की अंतिम तिथि चार मई है. जिपमर की परीक्षा देश भर में 70 से ज्यादा केंद्रों पर आयोजित की जाती है़ इसमें करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी शामिल होते हैं. ………………………………..संस्थान में सीटों की संख्या कुल सीट : 150जेनरल : 50ओबीसी : 28 एससी : 16 एसटी : 11पुंडूचेरी निवासी के लिए : 40 सेल्फ फाइनेंसिंग स्कीम : 05…………………………..यह है परीक्षा पैटर्न जीपमर की परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है़ इसके लिए ढाई घंटे का समय दिया जाता है़ परीक्षा का माध्यम अंगरेजी भाषा है़ परीक्षा 200 अंकों की होती है़ प्रश्न भी 200 होते हैं. इसमें फिजिक्स से 60, केमेस्ट्री से 60, बायोलॉजी से 60, लॉजिक एंड क्वांटिटेटिव रीजनिंग से 10 और अंगरेजी एंड कांप्रीहेंसन से 10 सवाल पूछे जाते हैं. परीक्षा में सही उत्तर के लिए एक अंक मिलता है़ परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है़ ………………………. मेरिट लिस्ट में आनेवाले बच्चों का अंक प्रोविजनल मेरिट लिस्ट में हर केटेगरी की जितनी सीटें होती हैं उससे दोगुना विद्यार्थियों को स्थान मिलता है़ फिर रैंकिंग के आधार पर नामांकन मिलता है़ हम आपको हर केटेगरी में मेरिट लिस्ट में आनेवाले बच्चों को कितना अंक आया था, की जानकारी दे रहे हैं. केटेगरी® इंगलिश® लॉजिकल रिजनिंग ® फिजिक्स®केमेस्ट्री® बायो®कुल® परसेंटाइल® श्रेणी रैंक सामान्य® 7®8®54®53®56®178®99.984®100ओबीसी-एनसीएल®7®8®52®52®56®175®99.664®56 एससी®6®5®50®47®54®162®96.449®32एसटी®6®9®45®43®43®146®86.912®52

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें