एक्सआइएसएस में जीआइएस की पढ़ाई
एक्सआइएसएस में जीआइएस की पढ़ाईएक्सआइएसएस करा रहा है विशेष कोर्सलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजियोग्राफिकल इंफोरमेशन सिस्टम (जीआइएस) भूगोल की प्रमुख शाखा है़ यह रिमोट सेंसिंग, डिजिटल तकनीक व हाइटेक विधियों से पुराने आंकड़ों के साथ-साथ नये आंकड़ों को संसोधित व परिमार्जित करता है़ जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेस में इस कोर्स को शुरू किया गया है़ […]
एक्सआइएसएस में जीआइएस की पढ़ाईएक्सआइएसएस करा रहा है विशेष कोर्सलाइफ रिपोर्टर @ रांचीजियोग्राफिकल इंफोरमेशन सिस्टम (जीआइएस) भूगोल की प्रमुख शाखा है़ यह रिमोट सेंसिंग, डिजिटल तकनीक व हाइटेक विधियों से पुराने आंकड़ों के साथ-साथ नये आंकड़ों को संसोधित व परिमार्जित करता है़ जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विसेस में इस कोर्स को शुरू किया गया है़ पढ़ाई जनवरी से जून तक होगी. इसकी कक्षाएं सप्ताह में चार दिन चलेंगी. 30 उम्मीदवारों का नामांकन लिया जायेगा़ आवेदन करने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर 2015 है़ शुल्क 35 हजार रुपये लिये जायेंगे़ ………………कौन कर सकता है कोर्ससंस्थान के कोर्स प्रमुख हिमाद्री सिन्हा ने बताया कि इस कोर्स को स्नातक, स्नातकोत्तर (भूगोल, भूर्गभशास्र, कृषि विज्ञान, आइटी, बीसीए, एमसीए, सिविल इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान) की डिग्री वाले छात्र कर सकते हैं. इसके अलावा सरकारी-गैरसरकारी संस्स्थाओं में कार्यरत लोग भी इसकी पढ़ाई कर सकते हैं. सभी छात्रों को अलग से कंप्यूटर, पाठ्यपुस्तक व स्टडी मेटेरियल आदि दी जाएगी. काफी है संभावनाएंआज पब्लिक सेक्टर के साथ-साथ निजी संस्थानों में जीआइएस प्रशिक्षण प्राप्त लोगों की काफी मांग है़ पब्लिक सेक्टर की बात करें तो इसरो, एनआरएसएस, एनआइसी, स्पेस एप्लीकेशन सेंटर, अर्बन डेवलपमेंट ऑथोरिटी, इसके अलावा नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट, मिलिट्री कमांड के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं.