रम्सि में अचानक बिजली गुल, कई जांच प्रभावित

रिम्स में अचानक बिजली गुल, कई जांच प्रभावितचार घंटे तक बंद रहा एमआरआइ, सिटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंट की जांच संवाददाता, रांचीरिम्स में बुधवार को चार घंटे बिजली गुल रही. इससे मरीज व उनके परिजनाें को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली दोपहर 12.45 बजे से शाम पांच बजे तक कटी रही. इस कारण कई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2015 8:31 PM

रिम्स में अचानक बिजली गुल, कई जांच प्रभावितचार घंटे तक बंद रहा एमआरआइ, सिटी स्कैन, एक्सरे व अल्ट्रासाउंट की जांच संवाददाता, रांचीरिम्स में बुधवार को चार घंटे बिजली गुल रही. इससे मरीज व उनके परिजनाें को परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली दोपहर 12.45 बजे से शाम पांच बजे तक कटी रही. इस कारण कई महत्वपूर्ण जांच: एमआरआइ, सिटी स्कैन, एक्स-रे व अल्ट्रासाउंड जांच नहीं हो सकी. इससे पहले परिजन वार्ड से मरीज को जांच कराने के लिए सेंटर में पहुंचे थे, लेकिन उनकी जांच नहीं हो सकी. इसमें कई गंभीर मरीज भी शामिल थे. इधर, बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि 33 हजार केवीए का ब्रेक डाउन होने के कारण यह समस्या रही. शाम पांच बजे बिजली बहाल हो गयी. बिजली कटने से पंजीयन काउंटर एवं कैश काउंटर भी प्रभावित रहा.

Next Article

Exit mobile version