राज्य के पांच चिकत्सिक प्रशक्षिण लेने दल्लिी गये
राज्य के पांच चिकित्सक प्रशिक्षण लेने दिल्ली गयेरांची: राज्य के मेडिकल कॉलेजों के पांच चिकित्सक सोमवार को वेंटीलेटर से संबंधित प्रशिक्षण के लिए दिल्ली गये हैं. चिकित्सकों के लिए 23 से 29 नवंबर तक मास्टर कार्यशाला आयोजित की गयी है़ रिम्स से डॉ ग्रेगेरी मिंज व डॉ मुकेश कुमार, एमजीएम जमशेदपुर से डाॅ पवन कुमार […]
राज्य के पांच चिकित्सक प्रशिक्षण लेने दिल्ली गयेरांची: राज्य के मेडिकल कॉलेजों के पांच चिकित्सक सोमवार को वेंटीलेटर से संबंधित प्रशिक्षण के लिए दिल्ली गये हैं. चिकित्सकों के लिए 23 से 29 नवंबर तक मास्टर कार्यशाला आयोजित की गयी है़ रिम्स से डॉ ग्रेगेरी मिंज व डॉ मुकेश कुमार, एमजीएम जमशेदपुर से डाॅ पवन कुमार व डॉ वीके सिन्हा एवं पीएमसीएच धनबाद से डाॅ अजय कुमार को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है. दिल्ली से प्रशिक्षण लेने के बाद ये चिकित्सक अपने मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों को प्रशिक्षित करेंगे.