व्यापार मेले में पीआरडी के स्टॉल पर जुटे स्कूली बच्चे
व्यापार मेले में पीआरडी के स्टॉल पर जुटे स्कूली बच्चेवरीय संवाददातारांची : नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के झारखंड पैवेलियन में बुधवार को भी काफी भीड़ रही. स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मेले में आये. बच्चों ने झारखंड सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आयोजित क्विज में भाग […]
व्यापार मेले में पीआरडी के स्टॉल पर जुटे स्कूली बच्चेवरीय संवाददातारांची : नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले के झारखंड पैवेलियन में बुधवार को भी काफी भीड़ रही. स्कूली बच्चे बड़ी संख्या में मेले में आये. बच्चों ने झारखंड सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आयोजित क्विज में भाग लिया़ झारखंड प्रदेश के बारे में जानकारियां ली. क्विज का आयोजन पीआरडी के अधिकारियों द्वारा किया गया. क्विज के बाद बच्चों ने अधिकारियों से झारखंड के पर्यटन स्थल के बारे में जानकारी ली. बच्चों ने महेंद्र सिंह धौनी के बारे में अधिक पूछताछ की़ बिरसा मुंडा की प्रतिमा के पास सेल्फी भी ले रहे थे लोगपैवेलियन में बनी बिरसा मुंडा की विशाल मूर्ति के साथ लोगों ने सेल्फ़ी ली़ पैवेलियन के उपनिदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि झारखंड पैवेलियन में संस्कृति, सरकार के अलग-अलग विभागों और झारखंड से जुड़ी वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया है.